अमरावती /दि.25– अमरावती शहर की सामाजिक संस्था श्री माहेश्वरी सेवा मंच अपने स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है इस रजत जयंती वर्ष में संस्था ने गत मई माह में संस्था के 25 लोगों को कम खर्चे में मथुरा वृंदावन का दर्शन कराया था उसी तर्ज पर रविवार दिनांक 22 दिसंबर को संस्था ने और एक आध्यात्मिक सहल का आयोजन किया जिसमें लगभग 27 सदस्यों ने हिस्सा लिया.
इस बार मात्र 101 रुपए में शेगाव कांटे पूर्णा देवी, नागझरी, अकोला के सालासर हनुमान जी खाटू श्याम जी अन्नपूर्णा माता इन मंदिरों के दर्शन करने का कार्य किया, जिसमें सदस्यों ने अमरावती से निकलते ही बस में भजनों का कार्यक्रम शुरू किया, जो अंत में आते-आते अंताक्षरी के कार्यक्रम पर खत्म हुआ. इस कार्य में सदस्यों ने सभी मंदिरों का दर्शन पूजा अर्चना करके अपने आप को धन्यता प्रदान की. इस कार्य को संपन्न कराने में कार्यक्रम के प्रमुख सर्वश्री संतोष राठी, रोशन सादानी और प्रमोद राठी ने सभी की खान-पान तथा नाश्ता की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा.
इस आध्यात्मिक शेगाव सहल में डॉ. ज्योति भूतड़ा, चंद्रशेखर भूतड़ा, महेंद्र बूब, डॉ. नंदकिशोर भूतड़ा, उषा भूतड़ा, दिनेश चांडक, चेतना चांडक, प्रमोद राठी, विजय राठी, संतोष राठी, रजनी राठी, डॉ. सतीश माहेश्वरी, संध्या माहेश्वरी, मधुसूदन डागा, संजय जाजू, अलका जाजू रोशन सादानी, प्रिया सादानी, मनीष राठी, जीवन मुंदड़ा, बिहारी लाल बूब, महेश सारडा, संतोष सारडा आदि ने हिस्सा लिया संस्था के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने इन सभी को यह कार्यक्रम सफल बनाने हेतु आभार माना सभी ने इस वक्त कहा कि इसी तरह की और भी ट्रिप संस्था की और से हर 3 महीने में निकली जाए जिस पर अध्यक्ष ने हमी भरते हुए कहा की 3 महीने पश्चात अगली ट्रिप और निकल जाएगी साथ ही 26 जनवरी को भारत की गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर और रजत जयंती पर्व पर रक्तदान शिविर लेने का भी इसी ट्रिप के दौरान ली गई बैठक में तय किया गया.