अमरावतीमहाराष्ट्र

जीवन का आधार आध्यात्मिकता होना चाहिए: संत डॉ.संतोष महाराज

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिवधारा वार्षिक महोत्सव

* भव्य सत्संग, पाठ पारायण, सामूहिक जनेऊ संस्कार सहित कई आयोजन
अमरावती/दि.08– भव्य सत्संग, पाठ पारायण, सामूहिक जनेऊ संस्कार व नि:शुल्क शिवधारा मेगा स्वास्थ्य शिविरों से शिवधारा वार्षिक महोत्सव मनाया गया. शिवधारा वार्षिक महोत्सव परतवाड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय शिवधारा वार्षिक महोत्सव मनाया गया. शनिवार 4 मई संध्याकालीन शिवधारा अमृतवाणी के पाठ से महोत्सव का आरंभ हुआ. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें मनोरंजन के साथ शिक्षाएं प्राप्त हुई. इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि,1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की कृपा से ही यह सब कार्य संपन्न हो पा रहे हैं एवं उनकी दी हुई प्रेरणायें एवं आज्ञाओं का पालन ही हमारे लिए सर्वोपरी है. जीवन का आधार आध्यात्मिकता होना चाहिए, जिससे मन की शांति, संसार में सफलता, आध्यात्मिकता की सिद्धि व परलोक संवरता है, क्योंकि संत संग से जीवन जीने का ढंग सीखने को मिलता है. अंत में फूलों की होली, महा आरती व पल्लव से महोत्सव की समाप्ति हुई.

रविवार 5 मई को सुबह 9 बजे शिवधारा सामूहिक जनेऊ संस्कार आयोजित किए गए थे. इसके पश्चात सुबह 10. 30 बजे शिवधारा मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया था. शिविर में डॉ. राम तेजवानी, अमरावती के सुप्रसिद्ध डॉ. विजय बख्तार, डॉ. अंकित हरवानी, डॉ. शशिकांत नवले, डॉ. अनंत पोरे, डॉ. मनीष चंदनानी, डॉ. सचिन भोजने, डॉ. मोहित दुलानी, डॉ. प्रेम सहजवानी, डॉ. प्रकाश खुशलानी, डॉ. अमोल चिंचोले ने अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर में बीएमडी, ईसीजी, शुगर टेस्ट, न्यूरोपैथी टेस्ट की गई. जिसका 420 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया. इन शिविरों में विशेष तौर पर शिव धारा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अनिल पंजवानी एवं सभी सदस्यों ने खूब सेवा की. तीनों दिन भारी संख्या में समाज बंधु व मातृशक्ति उपस्थित रहकर उत्सव, संत दर्शन व महा प्रसाद का लाभ उठाया. इस उत्सव में शिवधारा परिवार परतवाड़ा ने तन मन धन की सेवा करके गुरुदेव भगवान की आशीर्वाद प्राप्त की व श्रद्धा भाव से समाज की सेवा की, और आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button