अमरावती

खोलापुर में मैराथॉन स्पर्धा को युवकों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

भातकुली नगर पंचायत व खोलापुरी पुलिस स्टेशन का आयोजन

वाठोला शुक्लेश्वर प्रतिनिधि/दि.25 – देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भातकुली नगरपंचायत व खोलापुरी पुलिस स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन खोलापुर में किया गया था. मैराथॉन स्पर्धा का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अक्षय निकोसे के हस्ते किया गया, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में भातकुली नगरपंचायत की मुख्य अधिकारी करिष्मा वैद्य उपस्थित थी.
अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. एन. हरि बालाजी की संकल्पना से मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में खोलापुर-बोरखडी इस मार्ग पर 7.2 किमी तक विद्यार्थियों ने दौड लगाई. जिसमें प्रथम क्रमांक देवीदास सनके ने प्राप्त किया तथा दूसरा क्रमांक विशाल खेडकर ने प्राप्त किया व तीसरे क्रमांक पर ऋतिकेष इंगले रहे. सभी विजयी स्पर्धकों को मुख्यधिकारी करिष्मा वैद्य के हस्ते स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया. भातकुली तहसील से 50 युवकों व दो पूर्व सैनिको ने स्पर्धा में सहभाग लिया था. जिसमें 50 स्पर्धकों को प्रमाणपत्र का वितरण मान्यवरों के द्बारा किया गया.

  • टीपू सुलतान संगठना ने की चाय नाश्ते की व्यवस्था

खोलापुर यहां पर आयोजित मैराथॉन स्पर्धा मेें स्पर्धकों के लिए टिपू सुलतान संगठना द्बारा चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. इस स्पर्धा में बडी संख्या में नागरिकों सहित परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button