मॉक टेस्ट को 275 छात्रों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
युवा सेना के अंकुश पाटिल कावडकर का आयोजन

दर्यापुर/दि.3-स्पर्धा परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले छात्रों के लिए युवासेना दर्यापुर विधानसभा द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 11 वीं व 12 वीं के 275 विद्यार्थी शामिल हुए. नि:शुल्क मॉक टेस्ट परीक्षा को छात्रों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. नीट यूजी-मेडिकल, एमएचटी-सीईटी इंजीनियरिंग, फार्मसी, लॉ इस परीक्षा की मॉक टेस्ट 29 मार्च को स्थानीय रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन किया था. परीक्षा का आयोजन युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर ने किया.
परीक्षा में प्रविष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं देने के लिए शिवसेना उपनेता तथा जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, विधायक गजानन लवटे, युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर, अरुण पाटील खारोडे जिलाप्रमुख शिवसहकार सेना, महिला आघाडी जिलाप्रमुख अलका पारडे, युवती सेना जिलाप्रमुख प्रांजली कैलाश कुलट, बबनराव विल्हेकर शिवसेना विधानसभा संघटक, महेंद्र दिप्टे उपजिलाप्रमुख शिवसेना, युवासेना जिला सचिव प्रतीक राऊत, युवासेना तालुकाप्रमुख सागर गिरे, विशु सावरकर तालुकाप्रमुख युवासेना अंजनगाव सुर्जी, शिवसेना दर्यापूर शहर प्रमुख गोपाल अग्रवाल, अंजनगांव सुर्जी के पूर्व पंस उपसभापति महेश पाटिल खारोडे, सरपंच किशोर टाले, मोहन बायस्कर, विजय अढाऊ, सतीश साखरे, गुणवंत गावंडे, सहित भास्कर धोटे, शरद आठवले, खंडू राऊत, पंकज राणे, पंकज रेखे, राजू मानकर, अमोल अरबट, नंदू पखाले, दीपक बगाडे, रुपेश मोरे, धनंजय पवार, प्रशांत ठाकूर, मोहन खरबडकर, निलेश होले, सुरज कैकाडी, शिवराज ठाकरे, आशीष लायडे, शुभम विल्हेकर, नितीन माहुरे, बादल सवई, अमन पटेल, प्रवीण पाटोले, करण चक्रे, राज गुजराती, निलेश ठाकरे, श्याम मिरगे, गणेश भगत, शिवसेना युवासेना युवती सेना पदाधिकारी और शिवसैनिकों ने भेंट देकर छात्रों को शुभकामनाएं दी. परीक्षा दौरान प्रसाद बावनेर, कैलास कुलट, शुभम घाटे, रत्नाबाई राठी हाईस्कूल दर्यापुर के मुख्याध्यापक व शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ.