अमरावती

कोवैक्सीन टीका लगवाने नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद

खिरसाना की सरपंच भेंडे के प्रयासों को मिली सफलता

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.६ –खिरसाना के ग्रामपंचायत की सरपंच लता भेंडे के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सातरगांव के माध्यम से 5 जुलाई को जिला परिषद मराठी स्कूल खिरसाना में टीकाकरण की व्यवस्था की गई. गांव के जिम्मेदार नागरिक के रुप में गांव के पुलिस पाटील राजेन्द्र राठोड ने स्वयं कोवैक्सीन टीके का पहला डोज लेकर गांव के नागरिकों को प्रेरित किया.
सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए करीबन 101 नागरिकों ने कोवैक्सीन के टीके का डोज लेकर इस टीकाकरण को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. इस निमित्त सरपंच व्दारा सभी नागरिकों व हॉस्पीटल के स्टाफ का आभार माना व शेष नागरिकों को लिये जल्द ही दूसरे शिविर के आयोजन करने का आश्वासन दिया.
शिविर को सफल बनाने डॉ. वानखडे मॅडम, डॉ. उमाले,डॉ.अग्रवाल, ढेबरे,होलकर,जी.आर.गुद्दे, कोहणे, उघडे, किलेकर, मनोेज गरपाल, कविता अडायके,अंजलि मालथाने,सविता वानखडे, सुनीता पोहेकर, वसंत राठोड,वैष्णवी बानोकर, अंकुश मेश्राम, साक्षी बानोकर, योगेश बनसोड, नरेन्द्र पोटे आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button