अमरावती

वडनेर गंगाई की स्वच्छता फेरी को गांववासियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद

आदर्श शिक्षिका माला डोईफोडे के प्रयास

दर्यापुर/दि.03– स्वच्छता पखवाडा निमित्त तहसील के वडनेर गंगाई में आदर्श शिक्षिका माला डोईफोडे के प्रयासों से भव्य स्वच्छता जनजागृति फेरी 1 अक्तूबर को निकाली गई. कार्यक्रम में भाजपा के नकुल सोनटक्के व प्रा. नरेशचंद्र काठोले, डॉ. अजय यावले ने उपस्थित हो जनजागृति की. इस कार्यक्रम को ग्रामस्थों का भारी प्रतिसाद मिला.
महात्मा गांधी की जयंती निमित्त देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा है. इसी क्रम में तहसील के वडनेर गंगाई की आदर्श शिक्षिका माला डोईफोडे के प्रयासों से ग्रामदेवता झगेश्वर महाराज के मंदिर के पास से स्वच्छता जनजागृति फेरी निकाली गई. फेरी में सरपंच गोकर्ना इंगले, ग्रापं सदस्य किरण लाजुरकर, रामदास रेठे, डॉ. अनिल गाडखे, प्रशांत डालके, भास्कर उचीतकर, डॉ. सुमित कराले, मुख्याध्यापक शंकर सवई, विनोद सोनटक्के, पुरुषोत्तम डोईफोडे, सुनील गावंडे, धरमदास चव्हाण, सुनंदा म्हशितकर, शारदा गावंडे, सुशीला वानखडे, संतोष हागे, योगेश लाजुरकर, साहित कोल्हे, विशाल देवकर, ऋषिकेश इंगले, अमोल लाजुरकर, निखिल देवकर, चेतन नवलकर, यश कोल्हे, पियूष लाजुरकर, विकास कोल्हे, मयूर गावंडे, आशीष बायस्कार, अल्केश लाजुरकर सहित गांववासी सहभागी हुए.

* विविध घटकों का किया सम्मान
स्वच्छता जनजागृति यात्रा में सहभागी होकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में योगदान देने निमित्त आदर्श शिक्षिका माला डोईफोडे, नकुल सोनटक्के, डॉ. नरेशचंद्र काठोले, डॉ. अजय यावले आदि ने पुलिसल पाटील राजेंद्र देशमुख, जि.प. मुख्याध्यापक शंकर सवई, यशस्वीता महिला विचारधारा मंच, श्री गुरुदेव सेवा मंडल के डॉ. अनिल गाडखे,, झगेश्वर प्रतिष्ठान के कुलदीप हागे, अंगणवाड़ी सेविका, आशा सेविका बचत गट की महिला, रोजगार हमी के कर्मचारी व स्व. रुक्मिणी जोशी इंग्लिश स्कूल, उत्तर बुनियादी शाला के विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया.

Related Articles

Back to top button