अमरावती

चांदूर रेलवे शहर में बंद को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद

सर्वदलिय पदाधिकारियों के साथ किसानों ने लिया सहभाग

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.८ – केंद्र सरकार की ओर से पारित किये गए तीन कृषि विधेयक के विरोध में घोषित किये गए देशव्यापी हडताल के समर्थन में चांदूर रेलवे में भी बंद को उत्स्फूर्त प्रतिसाद देखने को मिला. व्यापारियों ने स्वयं अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया. सभी विपक्षी दलों के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली. इस रैली में व्यापारियों व नागरिकों ने भी सहभाग लिया.
बता दे कि बीते कुछ दिनों से केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे है. केंद्र सरकार व्दारा पारित किया गए तीनों कृषि विधेयक रद्द करने की मांग किसानों व्दारा की गई है, लेकिन सरकार के साथ चचाएं होने पर भी कोई भी हल नहीं निकल पा रहा है. जिसके चलते किसान संगठनाओं ने आज भारत बंद का ऐलान किया था. इस भारत बंद को चांदूर रेलवे सहित तहसीलवासियों ने भी बेहतर प्रतिसाद दिया. इस आंदोलन में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, प्रदीप वाघ, प्रभाकर वाघ, गणेश आरेकर, प्रा.विजय रोडगे, नितीन गवली, प्रा.प्रसेनजित तेलंग, देविदास राउत, बंडू यादव, मेहमूद हुसैन, विनोद जोशी, प्रभाकर कडू, भिमराव बेराड, परिक्षित जगताप, सतीश वानखडे, गौरव वाहने, रविंद्र मेंढे, सौरभ इंगले, प्रशांत शिरभाते, श्रीनिवास सूर्यवंशी, विनोद जोशी, विनोद कालमेघ, प्रभाकर भगत आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button