अमरावती

नि:शुल्क योग क्लासेस को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

राजू डांगे का ऑनलाइन आयोजन

अमरावती/दि.1 – स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने या बीमारियों से लडने की ताकत बढाने के लिए राजू डांगे द्बारा नि:शुल्क योग क्लासेस का ऑनलाइन आयोजन किया गया. जिसे पूरे महाराष्ट्र में उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला है. इस योग क्लासेस में प्रशिक्षण लेने महाराष्ट्र के विविध जिलो-मुंबई, सांगली, लातूर, परभणी, औरंगाबाद, अकोला, यवतमाल साथ ही अमरावती शहर व ग्रामीण इन परिसरों से योग साधक ऑनलाइन उपस्थित रहते है. युवा योग साधकों सहित सभी उम्र गुट के योग साधक इस क्लासेस का लाभ ले रहे है. योगधाम संस्था (नासिक) से राजू डांगे ने योग प्रवेश, योग शिक्षक, योग पंडित प्रशिक्षिण साथ ही पतंजलि योगपीठ (हरिद्धार) में11 दिवसीय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण योगगुरु रामदेवबाबा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है.

Back to top button