अमरावती

महावितरण की नई तकनीकी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

76 फीसदी ग्राहक भर रहे ऑनलाइन इलेक्ट्रीक बिल

अमरावती/मुंबई/दि.31 – महावितरण कंपनी व्दारा ग्राहकों के लिए कैशलेस बिल भरने की नई तकनीकी को ग्राहकों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. प्रतिमाह 76 फीसदी ग्राहक ऑनलाइन बिजली का बिल भर रहे है. 8 महिनों में कुल 35 हजार 453 करोड रुपए का ऑनलाइन बिल भरा गया है. जबकी पिछले नवंबर में 4636 करोड रुपए ऑनलाइन सेवा के माध्यम से प्राप्त होने की जानकारी महावितरण की ओर से दी गई है.
महावितरण व्दारा सभी श्रेणी के ग्राहकों के लिए सभी तरह की सेवा के लिए डिजीटल मंच उपलब्ध करवाया गया है. इसमें लघुदाब, उच्चदाब तथा लघु व उच्चदाब ग्राहकों के लिए एक क्लिक पर यह सुविधा उपलब्ध है. विविध श्रेणी के बिजली बिल 10 हजार रुपए से अधिक राशि का रहने पर आरटीजीएस या एनपीईएपटी व्दारा सीधे बिल भरने की सुविधा की गई है.
पिछले अप्रैल से नवंबर तक कुल 12789 करोड 72 लाख रुपए का बिल ऑनलाइन भरा गया है. जबकि नवंबर माह में ग्राहकों ने एक क्लिक पर 1637 करोड 6 लाख रुपए बिजली का बिल भरा. पिछले नवंबर माह में परिमंडलों में बिल भरने में ऑनलाइन की मदद ली गई है. पुणे परिमंडल में 80 फीसदी बिल ऑनलाइन भरा गया. भांडुप में 834 करोड तथा कल्याण परिमंडल में ग्राहकों ने 573 करोड 15 लाख का बिल ऑनलाइन भरा है.

अमरावती परिमंडल में 47.9 फीसदी ऑनलाइन बिल

महावितरण के सभी परिमंडलों में ऑनलाइन बिल भरने की प्रक्रिया तेज है. औरंगाबाद परिमंडल में 307.41 करोड (84.4 फीसदी) लातुर में 49.1, नांदेड 44.86 जलगांव 61.2 कोकण 58.99, नासिक 73.3, अकोला 46.3, अमरावती में 47.9 फीसदी ग्राहकों ने 65.28 करोड रुपए का बिल भरा है. चंद्रपुर में 64.5, गोंदिया 62.8, नागपुर 69.4, बारामती 76.9 तथा कोल्हापुर परिमंडल में 73.2 फीसदी ग्राहकों ने ऑनलाइन 319 करोड रुपए का बिल भरा है. ग्राहकों से इस योजना का लाभ लेने तथा बकाया बिल भरने का आग्रह महावितरण व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button