-
शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर का उपक्रम
अमरावती/दि.17 – हिंदू संस्कृति में मराठी नववर्ष की शुरुआत गुढी पाडवा पर्व से की जाती है. इसी दिन घर-घर में गुढी पाडवा उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है और घर-घर गुढी साकारी जाती है. गुढी पाडवा पर्व पर सेल्फी विथ गुढी सजावट स्पर्धा का आयोजन शिवसेना सहप्रमुख प्रवीण हरमकर की ओर से किया गया था. जिसमें 171 स्पर्धकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर सहभाग लिया.
स्पर्धा का आयोजन मंगलवार 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था. जिसमें ऑनलाइन सेल्फी विथ द गुढी सजावट स्पर्धा में शामिल स्पर्धकों ने आकर्षक गुढी साकार कर सेल्फियां भिजवायी. इस अवसर पर श्याम देशमुख, गोविंद सोमानी, किसन व्यास, सुनील खराटे, प्रदीप बाजड, नाना नागमोते, आशीष धर्माले, आशीष ठाकरे, राम सोलंके, कांचन ठाकूर, राजश्री जलाले उपस्थित थे.
इस स्पर्धा में जिले से ही नहीं बल्कि जिले व राज्य के बहार से भी स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. जिसमें कर्नाटक, अकोला, यवतमाल, वर्धा, परतवाडा, अचलपुर, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी, अकोट, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, अहमदनगर, दर्यापुर, नागपुर का सामवेश था. स्पर्धा में परीक्षक की भूमिका क्षिप्रा मानकर, लीना अलकरी व श्रद्धा गाले ने निभायी. स्पर्धा का संचालन विशाखा हरमकर ने किया स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार सोने की नथ साक्षी सुरेशराव राजगुरे को दी गई तथा द्बितीय पुरस्कार पैठनी साडी ममता जवादे ने हासिल की तीसरे क्रमांक पर हर्षाली चाकोरे रही इन्हें चांदी का सिक्का पुरस्कार के रुप में दिया गया.
स्पर्धा में कपल सेल्फी प्रोत्साहन पुरस्कार आकांक्षा हर्षल शेरेकर व शिवाली शुभम बोंडे ने प्राप्त किया. स्पर्धा में अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार भी रखे गए थे. जिसमें मंजीरी जोशी, स्नेहा करुले, किर्ती सव्वालाखे, स्नेहा जगताप, वैशाली हिरुलकर, डॉ. पूजा खेरडे, शिल्पा खडेकार का समावेश था. इस समय पूनम हरमकर ,स्नेल करुले, भारती मरोडकर, उज्जवला खडेकार, मितल गुरुमाले, शोभा मरोडकर मौजूद थी.