अंबापेठ गौरक्षण प्रभाग में रंगोली स्पर्धा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
1600 स्पर्धकों ने लिया सहभाग
-
युवा स्वाभिमान के सूरज मिश्रा व शर्मिला मिश्रा का आयोजन
अमरावती/दि.19 – युवा स्वाभिमान पार्टी गौरक्षण अंबापेठ प्रभाग क्रमांक 13 अध्यक्ष सूरज अनिल मिश्रा तथा उनकी मां शर्मिला अनिल मिश्रा की ओर से 13 अक्तूबर को प्रभाग की महिलाओं के लिए अपने ही घरों के सामने रंगोली सजाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में 1600 स्पर्धकों ने सहभाग लेकर स्पर्धा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. जिसमें बजरंग टेकडी, शारदा नगर, बालाजी प्लॉट, पन्नालाल नगर, न्यू गणेश कॉलोनी, प्रभाग कॉलोनी, जयगुरुनगर, रुईकर नगर, रवि नगर, छांगाणी नगर के स्पर्धकों का समावेश था.
रंगोली व्दारा स्पर्धकों ने कोरोना में हुई जानहानि, आर्थिक नुकसान, पेट्रोल के बढते दाम, नोटबंदी, बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अभियान आदि संदेश दिए. आयोजकों व्दारा दस महिलाओं व पुरुषों की टीम बनाई गई थी. टीम में शामिल फोटोग्राफर व्दारा घरों के सामने स्पर्धकों व्दारा बनाई गई रंगोली के फोटो निकाले गए. फोटो का सिलेक्शन एक्सपर्ट जजो व्दारा किया जाएगा.
आयोजकों व्दारा निश्चित की गई तारीख को मुधोलकर पेठ स्थित ओसवाल भवन में 10 हजार 1 रुपए नगद, दो महिलाओं को दो सिलाई मशीन, साइकिल, 21 महिलाओं को साडी, 21 महिलाओं को घडी तथा 51 महिलाओं को श्रीमद भागवत गीता पुरस्कार के रुप में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हस्ते वितरण किया जाएगा. स्पर्धा को सफल बनाने हेतु अनिल मिश्रा, प्राची उके, शुभम नागझिरकर, प्रिया साठे, पूजा त्रिपाठी, योगिता घोरपटे, माधुरी भार्गव, रुपेश बंड, विनित राजपूत, अक्षय चौधरी, रोहित शर्मा, सुलभा बोंडे, जयश्री राउत, सोनाली उदयपुरे, सुरेंद्र बोंडे, मनीषा मारोटकर ने अथक प्रयास किए.