अमरावती

संत लहानुजी माऊली भक्त निवास को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

21 आश्रयदाताओं की प्रगट दिन पर भेंट

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.३० – तहसील के श्रीक्षेत्र अडुला बाजार स्थित भव्य दिव्य भक्त निवास बनाने का निश्चय संस्था व्दारा किया गया था. इसके लिये भक्तों की ओर से एक रुम के लिये योगदान देने का आवाहन किया गया था. उस आव्हान को आश्रयदाताओं ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दे समता समर्थ सदगुरु लहानुजी महाराज के प्रगटदिन पर 21 रुम बनाने का संकल्प लिया.
भक्तनिवास हेतु दानदाताओं में बालकृष्ण नवले, दादाराव नवले, नंदकिशोर अ. भैय्या (तीनों श्रीक्षेत्र अडुला निवासी), रमेशपंत रामेकर (श्रीक्षेत्र लासूर निवासी) प्रशांत नवलकार पिंपळोद निवासी, राजू भाऊ सोमाणी, नंदूभाऊ सोमाणी,सोमाणी परिवार दर्यापुर निवासी, गुप्तदान ऐक रुम, रामदासपंत कालबांडे सासन रामापुर, मनकरणा रायबोले घोडचंदी, घनश्याम चोंडके दर्यापुर, गुप्तदान ऐक रुम, प्रतिक अब्रुक, अंबादासपंत जावरकर सासन, भिमराव ढोले, अरुण चोंडके दर्यापुर,संतोष उगले आसेगांव बाजार, गजाननपंत जावरकर सासन रामापुर,भटकर परिवार- रामतीर्थ, प्रा. प्रमोद मेंढे-लासूर, शशिकला सावले-पथ्रोट, अमोल राखोडे-लोतवाडा,मनोज बारमाडे-रामगांव का समावेश है.
संत समर्थ सदगुरु लहानुजी महाराज के प्रगट दिन पर सभी दान दाताओं व्दारा सभी रुम के लिये राशि प्रदान किये जाने पर दानदाताओं का संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शेलके व सभी विश्वस्तों ने आभार व्यक्त कर उनका शाल, श्रीफल, बाबा की प्रतिमा देकर व माल्यार्पण कर सत्कार किया.

Related Articles

Back to top button