अमरावती

प्रशासन के निर्देश द्बारा लगाई गई संचार बंदी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

शहर के सभी प्रतिष्ठान रहे बंद

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२३ – जिले में दिनो दिन बढ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कोरोना की चेन तोडने हेतु उपाय योजना के तहत शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक संचार बंदी लागू कर दी थी. जिसमें शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व आस्थापना शत-प्रतिशत बंद रहे. नागरिकों ने स्वयं स्फूर्ति से जिलाधिकारी द्बारा दिए गए आदेशो का पालन किया. शहर में मेडिकल की दुकाने व जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.
जयंस्तंभ चौक यहां पुलिस निरीक्षक संजय सोलंके के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन बोनडे सहित यातायात पुलिस सुभाष वाघमारे, मोहन बारब्ध ने बिना मास्क व बिना वजह रास्तो पर घूम रहे 60 वाहनधारकों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया व शहर के सभी नागरिकों ने व दुकानदारों ने संचारबंदी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.

Related Articles

Back to top button