धन्वंतरी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका का आयोजन
अमरावती/दि.6 – मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका प्रकल्प व्दारा बडनेरा रोड स्थित धन्वंतरी सहकारी अस्पताल में 4 अक्तूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका सैकडों मरीजों ने लाभ उठाकर शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. शिविर में धन्वंतरी सहकारी अस्पताल के होमियापैथी मार्गदर्शक एवं अधिकारी डॉ. साक्षी जिंतुरकर, दंत विशेषज्ञ डॉ. ऋषिका जयस्वाल, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. रचना महल्ले ने अपनी विशेष सेवाएं दी.
शिविर में 135 मरीजों ने जांच करवायी. जिसमें 15 मरीजों की आंखों में मोतियांबिंद पाया गया आगामी दिनों में इन मरीजों की शल्य क्रिया का भी मानस आयोजकों ने व्यक्त किया. इस अवसर पर मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका अध्यक्षा संगीता राठी, ब्रिज क्लब इंडिया की सेंट्रल जोन कोआर्डिनेटर उन्नती राठी, जुनियर एम्बेसेडर 2021 उत्कर्षा राठी, आरती भक्ते, स्नेहा इचे, ऋतुजा नाईक, रेखा जाजू, मयंक राठी, निर्मला राठी, सुमित मोहोड ने अपना योगदान दिया. स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने हेतु नेत्र विशेषज्ञ संतोष हरणे, सिस्टर अनिता चिंचोलकर, सिस्टर अलका भोगे, सिस्टर सोनू ठाकरे ने अथक प्रयास किए.मारवाडी युवा मंच अंबिका अमरावती की टीम ने संस्था अध्यक्ष डॉ उल्लास संगई का आभार व्यक्त किया.