अमरावती

ऑनलाइन व्याख्यानमाला को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

वर्धापन दिवस पर शिक्षक साहित्य संघ का आयोजन

अमरावती/दि.10 – शिक्षक साहित्य संघ के 13 वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक साहित्य संघ की जिला शाखा की ओर से रविवार को शाम 7 से 8 बजे तक ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था. जिसमें नागपुर आकाशवाणी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय भक्ते ने मार्गदर्शन किया. व्याख्यानमाला का विषय‘वाद नको, संवाद हवा’यह था. जिसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठना के राष्ट्रीय सचिव राजेश सातव ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिक्षक साहित्य संघ के संस्थापक अध्यक्ष जयदीप सोनखासकर उपस्थित थे.
व्याख्यानमाला में वक्ता डॉ. संजय भक्ते ने ‘वाद नको, संवाद हवा’ इस विषय पर बालते हुए मार्मिक विश्लेषण किया और अपने स्पष्ट वाणी से विविध उदाहरण देकर उपस्थितों को संबोधित किया और उन्होंने रामायण, महाभारत व भागवत गीता के संवादों का भी उदाहरण दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश सातव ने भी अपने विचार प्रकट किए और वक्ता डॉ. संजय भक्ते का आभार माना और इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने पर शिक्षक साहित्य संघ अमरावती शाखा का अभिनंदन किया. प्रमुख अतिथि जयदीप सोनखासकर ने साहित्य से संबंधित विविध प्रश्न पूछे और उसका जवाब जाना. इस ऑनलाइन व्याख्यानमाला का सैकडों श्रोताओं ने लाभ लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी बुरघाटे ने किया तथा प्रमुख अतिथियों का परिचय आशा बांबल ने दिया व आभार जिलाध्यक्ष अतुल ठाकरे ने माना.

Related Articles

Back to top button