हल्दी-कुमकुम व उखाने स्पर्धा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
वैदही ने जीती सोने की नथ व आयुषी ने जीती चूडियां
-
प्रवीण हरमकर व विशाखा हरमकर का उपक्रम
अमरावती/दि.9 – हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर व विशाखा हरमकर व्दारा हल्दी-कुमकुम व उखाने स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में वैदही काले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सोने की नथ हासिल की वहीं वहीें आयुषी नाकोड ने द्बितीय स्थान प्राप्त कर एक ग्राम सोने की चूडियां व रेखा देवे ने तृतीय स्थान प्राप्त कर चांदी का करंडा प्राप्त किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गान साम्राज्ञी लता मंगेशकर को आदरांजलि अर्पित कर की गई. इस समय राखी करुले व शमिका बोरकर ने लता दीदी के गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उसके पश्चात हल्दी-कुमकुम व उखाने स्पर्धा की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सहभागी महिलाओं को भी प्रोत्साहन स्वरुप भेंट वस्तुएं दी गई.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में शिवसेना महिला जिला प्रमुख वर्षा भोयर, राजश्री जटाले, सारिका जयस्वाल, प्रतिभा बोबशेट्टी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारती मरोडकर, स्नेहल करुले, दीपा अनासने, पूनम हरमकर, स्वाती पंचवटे, प्रीति करुले, चित्रा राखेचा, शीतल सोमानी, स्वाती तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, नयना पारेख, सारिका राठी, किरण दायमा, स्मिता करुले, पूनम अनासाने, उज्जवला खडेकर, प्रीति पंचवटे, रीमा तिवर, वनमाला करुले, गोविंद दायमा, पप्पू मुणोत, राजू हेरे, संजय गव्हाणे, नितेश शर्मा, कमलेश गुप्ता, रमेश जुगल, मनीष रामावत, संदीप मानेकर, प्रमोद वानखडे, प्रवीण केशरवानी, रुपेश आलेकर, प्रवीण माणिकपुरे, विरेंद्र ठाकुर, सतीश शिरभाते, चेतन व्यास, दादा शर्मा, कुशहाल शर्मा, यश मानेकर, राज ठाकुर, कृष्णा भाटी, लखन शर्मा, शैलेश मरोडकर, ईश्वर खडेकार, शुभम मरोडकर ने अथक प्रयास किए.