जिले मेें टीकाकरण अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
1 लाख 1934 जेष्ठ नागरिकों का किया गया टीकाकरण
अमरावती/दि.23 – जिलेभर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 1 मार्च से कर दी गई है. जिसमें पहले फ्रंटलाइन वर्करो, स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर्स तथा पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया था. उसके पश्चात अब 60 वर्ष से अधिक जेष्ठ नागरिक तथा 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत की गई है. इस अभियान को सोमवार को 22 दिन पूर्ण हो चुके है. जिसमें 21 दिनों में जिलेभर के 1 लाख 1934 जेष्ठ नागरिकों को टीका लगवाया गया. हर रोज 5 से 6 हजार के करीब व्यक्तियों का टीकाकरण नियमित रुप से जारी है.
जिले में टीकाकरण अभियान में पहले के मुकाबले और गती प्राप्त हो रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग, मनपा प्रशासन, निजी अस्पताल, उपजिला अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रो पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. अब टीका लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढने लगी है. 1 मार्च से टीकाकरण की शुरुआत की गई थी. जिससे 12 दिनों में सिर्फ 20 हजार व्यक्तियों का ही टीकाकरण किया गया था.
वहीं अब 21 दिनों के पश्चात यह संख्या बढकर 1 लाख 1934 पर पहुंच चुकी है. जिले में 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार के द्बारा वैक्सीन उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के अनुसार जिले में ऐसे व्यक्तियों की संख्या कम दिखाई दे रही है. 12 मार्च तक जहां जिले में 2 हजार 500 लोगों का ही टीकाकरण किया गया वहीं 21 दिनों में यह आंकडा बढकर 7 हजार पर पहुंच गया है. इन 9 दिनो में टीकाकरण करवाने वालों में उत्साह देखा गया.
अब तक 1 लाख 1934 को लगाया टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी विनोद करंजीकर ने बताया कि जिले में फ्रंटलाइन वारियर्स, बुजुर्गो तथा बीमार व्यक्ति का टीकाकरण किया जा रहा है. इस अभियान में अब तक 95 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें से 82 हजार व्यक्तियों ने पहला टीका तथा 13 हजार व्यक्तियों ने दूसरा टीका लगवाया है. दूसरा टीका लेने वालों की संख्या आनेवाले दिनों में बढने की संभावना है. कुल मिलाकर 16 जनवरी से आरंभ इस अभियान में अब तक 1 लाख 1934 के लगभग व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. यह जिला प्रशासन की सबसे बडी उपलब्धी है.