अमरावतीखेल

तनावमुक्त जीवन जीने खेल और स्पर्धा आवश्यक

संदीप अढाऊ ने खो-खो स्पर्धा का किया उद्घाटन

मोर्शी/दि.28– लगातार अभ्यास व अभिभावकों की बडी अपेक्षाओं के करण छात्रों पर तनाव आता है. इस अतिरिक्त तनाव से मुक्ति मिलने तथा छात्रों का सर्वांगीण विकास होने के लिए शालेय खेल स्पर्धा का आयोजन आवश्यक है, यह बात आर.आर.लाहोटी विद्यालय के मुख्याध्यापक संदीप अढाऊ ने कही. मोर्शी तहसील शालेय खेल स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे.
क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व क्रीडा परिषद अमरावती द्वारा आयोजित 14, 17 व 19 वर्ष आयुगट के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित मोर्शी तहसील शालेय खो-खो क्रीडा स्पर्धा का उद्घाटन आर.आर.लाहोटी विद्यालय तरोडा में हाल ही में हुआ. इस स्पर्धा का उद्घाटन संस्था के उपाध्यक्ष दिपककुमार लाहोटी के हाथों हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मोर्शी तहसील शालेय क्रीडा स्पर्धा के संयोजक श्रीकांत देशमुख, लोकमान्य विद्यालय पोरगव्हान के मुख्याध्यापक नरेंद्र रावडे, डी.बी.ठाकरे, नितीन जाणे, सुजित पांडे, सुनीता देवताले सहित गांव के गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संजय जिचकार ने किया. प्रस्तावना गजानन चोखट ने रखी. आभार योगेश काले ने माना. स्पर्धा में मोर्शी तहसील के 14,17 व 19 वर्ष आयुगट के विविध माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला के 30 से अधिक टीम सहभागी हुई. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक योगेश काले, दिनेश बदूकले,अनिल तुमडाम,राहुल अढाऊ,रवींद्र शहाडे,अनंत बोलके,सुनील अढाऊ सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button