अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे शहर में क्रीड़ा व सांस्कृतिक महोत्सव 18 से

सुयश बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

* पत्र-परिषद में दी जानकारी
चांदूर रेल्वे/दि.16-राज्य सरकार के शासन नियम के अनुसार पिछले 11 वर्षों से सुयश बहुउद्देशीय संस्था शहर में क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है, इस संस्था के माध्यम से अभी तक शहर तथा तहसील के अनेक कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया है. सुयश बहुउद्देशीय संस्था शहर, तहसील के साथ ही जिले मे भी क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध होने के कारण संस्था के रसिक वर्ग बड़े पैमाने पर है. इसी परंपरा को बरकरार रखने के लिए संस्था की ओर से हर वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी संस्था की ओर से 2 दिन का क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर के जिला परिषद क्रीड़ा मैदान में 18 जनवरी से आयोजित किया है, यह जानकारी आयोजकों ने पत्र-परिषद में दी.
महोत्सव में 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से भव्य क्रिकेट मैचेस का आयोजन किया गया, इसी दिन शाम 7 बजे महिला व्यथा की प्रस्तुति चित्रागंधा नाटिका का आयोजन भी किया गया, जिसमें विशाल तराल के साथ उनकी टीम शामिल होने वाली है. 19 जनवरी को शाम 7 बजे नृत्य स्पर्धा कई आयोजन इस समय किया है. जिसमें महाराष्ट्र के अनेक कलाकार तथा लावणी सम्राट शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के निरीक्षक के रूप में पुष्पा टू फिल्म की असिस्टंट डान्स कोरिओग्राफर, तथा डांस दीवाने डांस नेशनल शो की उपविजेता शवेरी गिरपुडे रहेगी, ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुमित सरदार, आयोजन समिती के अध्यक्ष हर्षल वाघ ने दी. मंगलवार को ली गई पत्र-परिषद में उपाध्यक्ष अमोल ठाकरे, सचिव राजू शिवनकर, सहसचिव अजय राऊत, कोषाध्यक्ष बबन वानखडे, तथा सदस्य अनिस सौदागर, देवानंद खुणे, महेश कलावटे, संघपाल हरणे, नरेंद्र मेश्राम, सागर दुर्योधन, शहजाद सौदागर, प्रफुल मकेश्वर, बबलू शहा, अंकित वानखडे, सचिन उईके, सागर माने, लता बागडे, सुनंदा सोनवणे, कविता नितनवरे, रेखा वानखडे, संगीता गवई, रेवती सोनटक्के उपस्थित थे.

Back to top button