सुयश बहुउद्देशीय संस्था का क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव
राज्य से 56 स्पर्धकों ने लिया सहभाग
* क्रिकेट स्पर्धा में मॉर्निग क्रिकेट क्लब अमरावती ने मारी बाजी
चांदुर रेलवे/ दि. 23– सुयश बहुउद्देशीय संस्था, चांदुर रेलवे की ओर से आयोजित क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत महाराष्ट्र से 56 स्पर्धकों ने उपस्थिति दर्ज कराई तो 28 क्रिकेट टीमों ने इसमें शिरकत की. खेल में टेनिस बॉल क्रिकेट का मुकाबला स्थानीय जि.प. हाईस्कूल के मैदान पर हुआ. अमरावती व वर्धा जिलों को मिलाकर 28 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. इस स्पर्धा में पहला पुरस्कार मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, अमरावती को मिला. जबकि दूसरा पुरस्कार आरसीसी टीम चांदुर रेलवे की टीम को मिला. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जि.प. हाईस्कूल स्तर के अंध विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम अंतर्गत एकल नृत्य स्पर्धा हुई. इसके तहत महाराष्ट्र के 10 जिलों में 56 स्पर्धक शामिल हुए. जबकि एक स्पर्धक मध्यप्रदेश से आया था. स्पर्धा में परीक्षक के रूप मेें शर्वरी गुरपुडे, नागपुर (पुष्पा 2 फिल्म में असिस्टंट डान्स कोरिओग्राफर तथा डान्स दिवाने डॉन्स नैशनल शो उपविजेता) रही. इस स्पर्धा में खुले वर्ग में पहल पुरस्कार साहिल तथा अनिकेत (चंद्रपुर) को संयुक्त रूप से दिया गया. जबकि दूसरा स्थान दीपक (मध्यप्रदेश) तथा तीसरा पुरस्कार कुणाल तथा सूरज (धामणगांव रेलवे) को दिया गया. जय (नागपुर) तथा पं. गवई, (अमरावती) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. 15 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियो के वर्ग में पहला पुरस्कार जास्मिन शेख (नागपुर), दितीय पुरस्कारचाह तथा श्रेय (नागपुर), तृतीय पुरस्कार वाही तथा सुजात भुसावल को दिया गया. गजानन (यवतमाल), समीर(अमरावती), मनीषा गवई (अमरावती) व प्रियांशी (वर्धा) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार युसूफ खालन को अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव शिवणकर ने सम्मानित किया. इस दैरान आजाद हिंद क्रीडा प्रसार मंडल के छात्र छकुली सुरेश पिटेकर को उत्तराखंड के हरिद्बार में होने वाली जुनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया. शॉटपुट में महाराष्ट्र से दूसरे स्थान पर आने के लिए रेवेने क्षीरसागर को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में परीक्षित जगताप, निवास सूर्यवंशी, हर्षल वाघ, देवानंद खुणे, अमित तालोकर, बंडू आठवले, प्रो. रवींद्र मेंढे, राजीव शिवणकर, मनोज गवई, हाजी अनीस सौदागर, संगठन के अध्यक्ष सुमेध सरदार, संघपाल हरणे, प्रफुल मकेश्वर, लता बागडे, कविता नितनवरे, रेखा वानखडे, सुनंदा सोनोने, नरेंद्र मेश्राम, शारदा मेश्राम , अमोल ठाकरे, शहजाद सौदागर, अजय राउत, बबलू शाह ने पुरस्कार वितरित किए. चांदुर रेलवे में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रूचि रखनेवाले श्रोताओं ने बडी संख्या में दोनों कार्यक्रमों में भाग लिया. मॉडरेटर आर्यन नेरकर, अमरावती ने अपनी उर्जावान शैली से दर्शकों को दिल जीत लिया.