अमरावती

जिला परिषद का खेल और सांस्कृतिक महोत्सव शान से

अमरावती/दि.13- जिला परिषद अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारियों के खेल और सांस्कृतिक महोत्सव का आज से हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में शुभारंभ हुआ. 14 पंचायत समिति के साथ कुल 16 टीमें विविध खेल प्रकार में सहभागी हो रही है. तकरीबन ढाई हजार अधिकारी सहभागी हैं. खेल ध्वज लहराकर तथा गुब्बारे उडाकर स्पर्धा का उद्घाटन उपममुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे के हस्ते किया गया. खेल की मशाल भी प्रज्जवलित की गई.
इस मौके पर चंद्रशेखर खंडारे, डॉ. कैलाश घोडके, श्रीराम कुलकर्णी, डॉ. उदय मांजरे, डॉ. नितिन उंडे, माया वानखडे के साथ विभाग प्रमुख, गट विकास अधिकारी, शिक्षाधिकारी उपस्थित थे.
व्यक्तगत और टीम स्पर्धाएं तीन दिवसीय आयोजन दौरान होगी. बाहरदार संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 57 खेलों का समावेश किया गया है. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज, तैराकी, दौड, बेडमिंटन, गोला फेंक, भाला फेंक, थाली फेंक, उंची कूद, लंबी कूद, टेनकक्वाइट आदि का समावेश है. पुरुष-महिला, खुला गट और अबोव 45 वर्ष के पुरुष और महिला गट भाग ले रहे है. उद्घाटन अवसर पर अमरावती और चांदुर बाजार के बीच वॉलीबॉल मुकाबला खेला गया. संचालन कुणाल ठाकरे और आभार प्रदर्शन डॉ. नितिन उंडे ने किया.
कार्यक्रम के प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर ने बताया कि, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्तिगीत, भावगीत, लोकगीत, सिनेगीत, कराओके गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, अभिनय, झांकी का समावेश है. आज शाम को वरुड, धामणगांव, अंजनगांव, अचलपुर, चांदुर रेलवे, धारणी, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर के अधिकारी-कर्मचारी प्रस्तुती देंगे.

Related Articles

Back to top button