* राज्यस्तरीय विधायक चषक कबड्डी स्पर्धा का भव्य शुभारंभ
अमरावती/दि.18 – फिल्में समाज का आइना होती है और अपनी परंपराओं व संस्कृति को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ठीक इसी तरह खेलों का भी परांपराओं व संस्कृति के साथ गहरा जुडाव होता है. इस तरह खेलों व फिल्मों के जरिए परंपराओं व संस्कृति का जतन व संवर्धन हो सकता है. साथ ही फिल्मों के जरिए खेल संस्कृति को भी बढावा मिल सकता है. जिसके लिए आवश्यक प्रयास होने चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन फिल्म अभिनेत्री सई मांजरेकर ने किया. साथ ही उन्होंने कबड्डी के खेल को लेकर भी बायोपिक बनाए जाने की जरुरत भी प्रतिपादित की.
स्थानीय कांग्रेस विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के युवा नेता यश खोडके के मार्गदर्शन में गाडगे नगर परिसर स्थित गाडगे बाबा समाधि मंदिर मैदान पर शुक्रवार 17 फरवरी से 19 फरवरी तक जिला कबड्डी एसोसिएशन के जरिए तीन दिवसीय 70 वीं राज्यस्तरीय अजिंक्य पद विधायक चषक कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसका गत रोज फिल्म अभिनेत्री सई मांजरेकर के हाथों समारोह पूर्व उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अभिनेत्री सई मांजरेकर अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में नागपुर के शिक्षक विधायक सुधाकर अडवाले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, जिला प्रमुख सुनील खराटे, दिनेश बूब, प्रवीण हरमकर, पंजाबराव तायवाडे, प्रीति बंड, तनवीर आलम, आसिफ हुसैन, सलीम खान, इमरान खान व प्रा. सनाउल्ला खान बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने संबोधन में अभिनेत्री सई मांजरेकर ने कहा कि, जिस तरह इन दिनों क्रिकेट की बडी-बडी टूर्नामेंट आयोजित होती है. उसी तरह अब प्रो-कबड्डी जैसे आयोजन भी होने लगे है. ऐसे में शोध प्रतिष्ठान एवं प्रवीण खोडके, मेमोरियल ट्रस्ट द्बारा कबड्डी जैसे भारतीय खेल को बढावा देने हेतु राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में एक शानदार पहल है. जिसके लिए आयोजकों पर अभिनंदन किया जाना चाहिए. वहीं इस समय विधायक सुलभा खोडके ने शोध प्रतिष्ठान तथा प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट द्बारा इससे पहले आयोजित किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व महिला बचत समूह हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की संचित जानकारी देते हुए बताया कि, विदर्भ के कई खिलाडियों ने कबड्डी के खेल को मैदान में पसीना बहाकर जिंदा रखा और आने वाले समय में भी हम कबड्डी को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए कृत संकल्प है.
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिनेत्री सई मांजरेकर तथा विधायक सुलभा खोडके सहित अतिथियों के हाथो संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके पश्चात रुद्राक्ष ढोल पथक ने शानदार ढोल वादन किया एवं आतिशबाजी के बीच क्रीडा ज्योत प्रज्वलित की गई. इस समय अभिनेत्री सई मांजरेकर सहित सभी गणमान्य अतिथियों का यश खोडके, रुतुराज राउत एवं आकाश वडनेरकर के हाथो स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
इस समय जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितू ठाकुर ने आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व कबड्डीप्रेमियों का इस आयोजन में स्वागत किया. जिसके पश्चात अमरावती व बुलढाणा की टीमों के बीच ओपनींग मैच खेला गया और दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, डॉ. नितिन चव्हाले, प्रा. डॉ. सुभाष गावंडे, पूर्व पार्षद प्रदीप दंदे, रिपाई नेता रामेश्वर अभ्यंकर, पूर्व स्थायी सभापति बालासाहब भुयार व विलास महल्ले, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, भोजराज काले, दिलीप कडू, डॉ. पंजाबराव देशमुख, अर्बन को-ऑप बैंक के अध्यक्ष नरेश पाटिल, संजय ककरानिया, गणेश तंबोले, रतन पहलवान डेंडूले, जिला रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, श्रीकांत झंवर, रमेश मातकर, उर्दू एज्यूकेशन एसोसिएशन अध्यक्ष आसिफ हुसैन, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव आसिफ तवक्कल, मुस्लिम लीग के इम्रान अशरफी, बब्बूभाई, एमआयएम के नाजीम, ढवले, भूषण बनसोड़, प्रशांत डवरे, नितीन भेटालू, निलेश शर्मा, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, श्रीकांत झंवर, मीनल सवई, सारिका महल्ले, मनोज केवले, एड. किशोर शेलके, शंतनू शेलके, एड. सुनील बोले, बंडू निंभोरकर, शैलेश अमृते, मनीष पाटिल, सागर इंगले, जयेश सोनोने,अक्षय पलसकर, अभिजित धुरजड़, वैभव तल्हार, संकेत बोके, अभिजित लोयटे, सुनील रायटे, प्रवीण ईचे, संदीप ठाकरे, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, प्रवीण भोरे, प्रमोद महल्ले,संजय बोबड़े, प्रशांत महल्ले, दिनेश देशमुख, गजानन बरड़े, मनीष बजाज, सुरेश चौधरी, विलास गणेशपुरे, विलास काले, मनीष करवा, दीपक खंडारे, सचिन जगताप, शक्ति तिडके, शिवम कुंबालकर, प्रशांत यावले, प्रणव हिवसे, प्रशांत पेठे, नाना पानसरे, हाजी रफीकसेठ, वहीद खान, अफसर बेग, नदीम सर, गाजी जहरोश, जहांगीर नंदावाले सहित अनेकों कबड्डीप्रेमी उपस्थित थे. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन हेतु गाडगे बाबा मंदिर के प्रांगण में 10 हजार की आसन क्षमता रहने वाली दर्शक दिर्घा बनाई गई है. जो कल पहले ही दिन पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी.