विद्यार्थियों का मनोबल बढाने में खेल महत्वपूर्ण : विधायक अडसड
तहसील स्तरीय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
* शिक्षा विभाग पंचायत समिति का आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.10-विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने में खेल महत्वपूर्ण हैं. खेल छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास में योगदान देते हैं. खेल छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस आशयक का कथन विधायक प्रताप अडसड़ ने तहसील स्तरीय खेल तथा आनंद मेले के दौरान कही. शिक्षा विभाग पंचायत समिति की ओर से तहसील स्तरीय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव तथा आनंद मेले के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति की सहायक समूह विकास अधिकारी मीना म्हासटकर ने की.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जुना धामणगांव के सरपंच विश्वेश्वर दिघाड़े, उपसरपंच हर्षा तायड़े, शाला प्रबंधन समिति की रेखा आमले, सुरेखा शिदाम, समाजसेवी गोपाल भूत, उपस्थित थे. इसके साथ ही नियोजन विभाग के अधिकारी प्रीतम गणगने, माधुरी दुधे, उमेश गोडिक, संजय गुल्हाने, गजेंद्र काले, मुरलीधर राजणेकर, राजेंद्र गायकवाड़, गौतम गजभिये, सुनील रोघे, नारायण अटकरे, रवीश बीरे, सूरज शिसोदे, बबलू खैरकर, मुकेश राठी, प्रमोद बाभुतकर सहित समूह शिक्षा अधिकारी सपना भोगांवकर, बालासाहेब मुंडे, मोहन देशमुख, धीरज जबलकर, अरुण चव्हाण, जगदीश शिरसाट, डी.एस. राठौड़, प्रफुल्ल डफ, शरद कुकड़े आदि उपस्थित थे.
प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड़ ने किया. इसमें बुनियादी साक्षरता और अंकगणित आधारित खेल, रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा रोजमर्रा की जिंदगी में गणित की अवधारणाओं पर आधारित एक प्रतिकृति बनाई गई.
इस दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार 10 जनवरी को होगा. इस समारोह में पुरस्कार वितरक के रूप में उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में समूह विकास अधिकारी संजय पाटिल उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अभय घोरपड़े, जिला परिषद के प्राथमिक विभाग के उपशिक्षा अधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, पंचायत समिति की सहायक समूह विकास अधिकारी मीना म्हासटकर, समूह शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे. चांदूर रेलवे पंचायत समिति के संदीप बोडखे, तहसील खेल अधिकारी वैशाली इंगले, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भूत, राजस्थानी हितकारक संघ की अध्यक्ष राधा भूत समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.