स्पोर्ट्स क्लब लायन्स बने टिप-टॉप टूर्नामेंट की विजेता
उपविजेता रही स्पोर्ट्स क्लब ऑफ टाइगर

* आठ टीमें हुई थी शामिल
* सिंध युवा मंच का आयोजन
अमरावती/दि.15-सिंधी समाज के आराध्य व अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140वें जयंती महोत्सव निमित्त रविवार को सिंध युवा मंच द्वारा आयोजित संत कंवरराम टिप-टॉप टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. दो गु्रप में टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. अंक तालिका में बढ़त बनाने वाली स्पोर्टस क्लब टाइगर व स्पोर्टस क्लब लायन्स की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. वॉलीबॉल की तरह खेले जाने वाले इस टिप-टॉप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर स्पोर्ट्स कलब लायन्स की टीम ने जीत हासिल की और इस साल की टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम की.
स्थानीय भानखेडा मार्ग पर स्थित संत कंवरराम धाम में रविवार को शाम 7.30 बजे सिंधी युवा मंच द्वारा आयोजित संत कंवरराम टिप टॉप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के हाथों इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम सभी टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी. पश्चात खेल का पहला टॉस किया गया. ग्रुप ए में पहला मैच सिंघम 7 व स्पोर्टस क्लब टाइटन के बीच खेला गया, दूसरा मैच स्पोटर्स क्लब टाइटन व स्पोटर्स क्लब लायन्स, तीसरा मैच सिंघम 7 व मैजिस्टिक क्लब, चौथा मैच सिंघम 7 व स्पोटर्स क्लब लायन्स, पांचवां मैच स्पोर्ट्स क्लब टाइटन व मैजिस्टिक क्लब तथा छठां मैच स्पोर्टस् क्लब लायन्स व मैजिस्टिक क्लब के बीच खेला गया. वहीं ग्रुप बी से पहला मैच बापू कॉलोनी व सुपर 7 के बीच, दूसरा मैच सुपर 7 व स्पोर्टस क्लब टाइगर, तीसरा मैच बापू कॉलोनी व एसएमएस क्लब, चौथा मैच बापू कॉलोनी व स्पोर्टस क्लब टाइगर, पांचवां मैच सुपर 7 व एमएमएस क्लब तथा छटां मैच स्पोर्टस क्लब टाइगर व एसएमएस क्लब के बीच खेला गया.
रात 11 बजे अंक तालिका में बढत बनाकर दोनों ग्रुप की पहली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ग्रुप ए की स्पोर्टस क्लब लायन्स, स्पोर्ट्स क्लब टाइटन व मैजिस्टिक क्लब तथा ग्रुप बी की स्पोर्ट्स क्लब टाइगर का समावेश रहा. इन चार टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद देर रात 11.30 बने टिप टॉप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में 20 प्वाइंट बाले मैच में बढत बनाकर स्पोर्टस क्लब लायन्स जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स क्लब टाइगर उपविजेता रही.
* विजेता टीम व बेस्ट प्लेयर को पुरस्कार
सिंध युवा मंच द्वारा आयोजित संत कंवरराम टिप टॉप टूर्नामेंट महाराष्ट्र में केवल अमरावती में खेला जाता है, जिसमें वॉलीबॉल की तरह इस खेल को खेला जाता है. सिंध मंच द्वारा संत कंवरराम साहिब की 140वीं जयंती के उपलक्ष्य में केवल 3 दिन पूर्व इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें हर टीम को प्रत्येकी 3 लीग मैच खेलने का मौका दिया गया था. इस टूर्नामेंट को कंवर नगर स्थित अशोक ज्वेलर्स के संचालक आडवानी व एल. एम. कम्प्यूटर के संचालक ने विशेष सहयोग दिया. सिंध युवा मंच द्वारा विजेता टीम स्पोटर्र्स क्लब लायन्स के कप्तान अविनाश खत्री को 7100 रुपये तथा ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही उपविजेता टीम स्पोटर्स टाइगर के कप्तान प्रवीण कुकरेजा को 4100 रूपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा बेस्ट नेट प्लेयर का पुरस्कार कुशल सोजरानी, बेस्ट सेंट्रल प्लेयर का राहुल चावला, बेस्ट सर्विस प्लेयर का प्रवीण कुकरेजा व बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विजेता टीम के कप्तान अविनाश खत्री को प्रदान किया गया.
* सफल बनाने इनका मिला सहयोग
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने सिंध युवा मंच अध्यक्ष सुनील डेम्बला, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सचिव प्रवीण आहूजा, उपाध्यक्ष राजेश चावला, दीपक तलडा, कार्यकारी सदस्य राजेश नानवानी, उज्ज्वल वालेच्छा, जगदीश दौलतानी, सुधीर रायचंदानी, राजा शादी, बलदेव बजाज, मुकेश खत्री, राजेश खत्री, हरीश करवा, तरुण बुधलानी, बंटी सेवानी, मनीष केशवानी, संजय नानवानी, अजय सोजरानी, रोहन हरवानी, मीत खत्री, रोनित शादी, पवन बजाज, डॉ. अनिल बजाज, कपिल बख्तार, दीपक हरवानी, मनोज हरवानी ने अथक परिश्रम किए. अम्पायर की भूमिका लक्ष्मण बत्रा व कमलेश बजाज ने बखूबी निभाई.
* समाजबंधुओं ने खिलाडियों का बढाया उत्साह
टूर्नामेंट में शामिल खिलाडियों का उत्साह बढाने के लिए प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, सुदामचंद तलडा, एड. वासुदेव नवलानी, शंकरलाल बत्रा, रोशनलाल हबलानी, पप्पू प्रीतमवानी, दिलीप भारानी, मुकेश क्रिशचंदानी, राम हरवानी, शंकर झांबानी, महेश मुलचंदानी, मनीज हरवानी, अशोकभाई आडवानी, विरल केशवानी, विक्कीसेठ सावलानी, विक्की मेहता, जिम्मी मेहता, दीपेश मेहता, संजय शादी, सुंदर झांबानी, पवन झांबानी, सुरेंद्र पोपली, योगेश शादी, मनोहर बजाज, विक्की बुधलानी, डॉ. धर्मेन्द्र चांदवानी, मयंक तलडा, रोशन तलडा, दिनेश खत्री, कमल कुकरेजा, मनोज बख्तार, सुभाष तलडा, मनोज आडवानी, सुनील छबिरा, विनोद पोपली, श्याम चांदवानी, गिरीश गेही, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी, उपाध्यक्ष राजेश शादी, जगदीश छतवानी, बलदेव बजाज, मुकेश हरवानी, सचिव राजा नानवानी, सहसचिव सुनील शादी, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष एड. अनिल आडवानी, सहकोषाध्यक्ष राजेश नानवानी, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बख्तार, अनुष हरवानी, इंदरलाल दीपवानी सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे. इस अवसर पर संत कंवरराम धाम की ओर से सभी टीम व उनके खिलाड़ियों के नाश्ते तथा जलपान, कोल्ड ड्रिंक की भी व्यवस्था की गयी थी. सभी ने बढ-चढ कर उपस्थिति दर्ज कर खिलाडियों का उत्साह बढाया.