अमरावतीमहाराष्ट्र

लेखा और कोषागार विभाग की खेल स्पर्धाएं जानदार

पांच जिलों के स्पर्धकों का सहभाग

* अमरावती को समग्र विजेता का खिताब, वाशिम उपविजेता
अमरावती /दि.17– संचालनालय लेखा तथा कोषागार कल्याण समिति की ओर से अमरावती विभागीय कला व क्रीडा स्पर्धा 2025 का आयोजन 11 तथा 12 जनवरी को वाशिम में किया गया. विभाग के अकोला, अमरावती, यवतमाल, वाशिम तथा बुलडाणा इन पांच जिलो से बहुत से स्पर्धकों ने इसमें भाग लिया. इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अमरावती जिले ने विशेष प्रदर्शन करते हुए कला एवं खेल प्रतियोगिता 2025 का समग्र विजेता का खिताब जीता, जबकि वाशिम टीम समग्र उप विजेता रही.
सांस्कृतिक स्पर्धा में एकल महिला गायन वर्ग में अमरावती की वरिष्ठ कोषाधिकारी शिल्पा पवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तथा युगल महिला गायन स्पर्धा में तृप्ति त्रिपाठी एवं भारती वालचले ने प्रथम स्थान जीता. समूह नृत्य वर्ग में अमरावती संघ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट वर्ग में अमरावती जिला विजयी रहा, जबकि खो-खो महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा थ्रोबॉल में महिला टीम दूसरे स्थान पर रही. अमरावती की आरती जनबंधु ने 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रिया कापसे ने प्रथम स्थान तथा पुरुष वर्ग में श्रीकर माटे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 10074 रिले स्पर्धा में अमरावती की टीम पुरुष वर्ग में उपविजेता रही, जिसमें भूषण जोशी, रूपेश जयपुरे, मयूर देशमुख और श्रीकर माटे ने हिस्सा लिया. इस स्पर्धा में अमरावती की महिला टीम ने भी दूसरा स्थान हासिल किया. भारती जनबंधु, कोमल गोसावी, प्रतिभा पवार और जागृति चौधरी भाग ले रहे हैं. नयना सोलाव ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान और महिलाओं की लंबी कूद में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
सारिका कोरान्ने ने 3 किमी पैदल चाल वर्ग में प्रथम स्थान जीता, जबकि जयदेव देशपांडे लेखाधिकारी ने 50 मीटर और 100 मीटर तैराकी दोनों स्पधार्ओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरुष कैरम वर्ग में चंदन गजभिये ने दूसरा स्थान और महिला वर्ग में प्रिया करडे ने दूसरा स्थान जीता. महिला युगल कैरम में प्रिया कार्डे और राजश्री भोकरे की टीम उप विजेता बनी. राजश्री भोकरे ने मिश्रित बुद्धि वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरुष एकल टेबल टेनिस में अमरावती के अमोल एखे छठे स्थान पर हैं. निर्देशक ने दूसरा स्थान जीता, जबकि अमोल एखे और विक्की रोडे की टीम ने टेबल टेनिस पुरुष युगल में दूसरा स्थान जीता. महिला डबल्स टेबल टेनिस में प्रिया कार्डे और राजश्री भोकरे ने दूसरा स्थान हासिल किया. भूषण जोशी पुरुष एकल बैडमिंटन वर्ग में उप विजेता रहे, और नयना सोलव महिला एकल बैडमिंटन वर्ग में उपविजेता रहीं. नयना सोलाव और प्रिया कार्डे ने महिला युगल बैडमिंटन स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में अमरावती की यामिनी खराड ने महिला सशक्तिकरण विषय पर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस अमरावती संभागस्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में लेखा एवं कोषागार की संयुक्त निदेशक प्रिया तेलकुंटे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गायकवाड़, शिल्पा पवार के साथसाथ वित्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button