* एनपीएल नांदगांव प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.16-खेल के आयोजन से राष्ट्रीय एकता निर्माण होकर राष्ट्रीय भावना जागरूक होती है, इस आशय का कथन समाजसेवी प्रकाश मारोटकर ने किया. शहीद विकास उईके की स्मृति में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम बहुद्देशीय संस्था की ओर से आयोजित एनपीएल नांदगाव प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे.
नांदगांव शहर में विगत पांच साल से शहीद विकास उईके की स्मृति में ए पी जे अब्दुल कलाम बहुद्देशीय संस्था की ओर से एन पी एल प्रीमियर लीग इस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में छत्रपति क्रिडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सामाजिक युवा कार्यकर्ता प्रकाश मारोटकर, पत्रकार मनोज मानतकर, पत्रकार अथर खान, डॉ. शोएब, डॉ. प्रांजल सवालाखे, अजगर भाई, हारून भाई, सोनू लध्धानी, राजू कुरेशी, सदा देवकते िआद मान्यवर उपस्थित थे. स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 40 हजार रुपए व द्वितीय पुरस्कार विधायक प्रताप अडसड की ओर से दिया जाएगा. स्पर्धा का आयोजन संस्था के अध्यक्ष शहजाद सर, मो सुफियान द्वारा किया गया है. उद्घाटन अवसर पर सदानंद जाधव ने कहा कि, नांदगाव शहर को ऑलंम्पिक खिलाडी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. ताकि नांदगांव नगरी को खेलनगरी के रूप में पहचाने मिलने पर हमें गर्व होगा.