अमरावतीमहाराष्ट्र
यूनिक इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट डे मनाया
अमरावती/दि.17-यूनिक इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट डे मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सेंट्रल रेलवे के पुलिस इंस्पेक्टर सलीम खान सहित संंस्था के अध्यक्ष डॉ. फहीम, डॉ. इब्राहिम खान, डॉ.जीशान, डॉ. फहीम खान उपस्थित थे. स्पोर्टस डे के अवसर पर मुख्याध्यापिका हुमेरा राहत खान ने बच्चों की हौसला अफजाई की.