अमरावती

पीआर पोटे इंटरनैशनल स्कूल में क्रीडा उत्सव उत्साह से मनाया

अमरावती/ दि.23– पीआर पोटे पाटिल इंटरनॅशनल में क्रीडा महोत्सव 21 दिसंबर से 22 दिसंबर को गुरूवार व शुक्रवार को बडे उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. अतुल पाटिल, विजय संतान, पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के श्यामसुंदर भुतडा, शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे व उप-प्राचार्या सोनल निस्ताने उपस्थित थी.

कार्यक्रम की शुरूआत मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा को हारार्पण कर की गई. इस क्रीडा महोत्सव में विद्यार्थियों ने विविध खेल खेले. जिसमें रनिंग रेस, पोटाटो रेस, नीबू चम्मच रेस, सॅक रेस, बलून रेस, बॉस्केट बॉल, गोला फेक, रस्सी खेच ऐसे विविध खेलों का आयोजन किया गया था. इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का सहभाग था. विजयी विद्यार्थियों को उसी दिन प्रमुख अतिथियों के हाथों सुवर्ण, रजत, कस्य पदक तथा प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया.

इस समय विद्यार्थियों का उत्साह देखने जैसा था. प्रमुख अतिथि ने शालेय जीवन में खेलों का महत्व बताया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी अथर्व म्हस्के, ईश्वरी मोर्शे, स्वरीत गायकी, नेत्रा नायडू ने किया. आभार प्रदर्शन शाला की शिक्षिका स्मिता गिरी ने तथा भूपेश देशपांडे व डॉ. पवन पावडे ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया.

Related Articles

Back to top button