अमरावतीमहाराष्ट्र

फ्रेन्डस् स्कूल हबीब नगर में क्रीडा महोत्सव का शानदार शुभारंभ

विविध खेल स्पर्धा में छात्र हुए शामिल

अमरावती/दि.11-फ्रेन्डस वेलफेअर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित फ्रेन्डस उर्दू – इंग्लिश स्कूल हबीब नगर में शालेय क्रीडा महोत्सव वर्ष 2024-25 का भव्य शुभारंभ 9 दिसंबर को प्राचार्य मोहम्मद साजिद इकबाल तथा मुख्याध्यापक अनीसोददीन काझी, मुख्याध्यापक अब्दुल शारीक, साजीद खान तथा सहयोगी शिक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया. यह क्रिडा महोत्सव एक सप्ताह तक लिया जाएगा.
महोत्सव के पहले दिन क्रिडा महोत्सव का शानदार शुभारंभ किया गया. दूसरे दिन आउट डोर गेम जैसे क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी, फूटबॉल का आयोजन किया गया. इसी तरह पूरे खेल सप्ताह में इंडोर गेम में सिम्पल रेस, लेमन रेस, हडल रेस, लंगडी, कबडडी, खो-खो, मेंहदी स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, हस्तलेखन स्पर्धा, नात तकरिर स्पर्धा, आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है. साथही शाला में नियमित रुप से हाजिर रहने वाले तथा अनुशासन का पालन करने वाले छात्रों का सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी सहभागी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र वितरण का वितरण किया जाएगा. खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्कूल के शारिरीक शिक्षक मोहम्मद फैजान तथा मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नईम, अब्दुल साजीद, शहजाद नदीम, अब्दुल कलाम, मोहम्मद साबीर, अजहरूद्दीन, फहीम खान, रिजवान काझी, वसीम अहमद, नदीमोददीन, मोहम्मद जावेद इकबाल, मिर्झा आसिफ बेग, समीना अन्जुम, माहेलका यास्मीन, फरहान रुखसार, नुरअसमा मॅडम को जिम्मेदारी दी गई है. शालेय क्रिडा महोत्सव आयोजन के लिए संस्था अध्यक्ष मोहम्मद अय्युब व सचिव मोहम्मद याकुब मामु तथा सभी पदाधिकारी फ्रेन्डस् वेलफेअर सोसायटी अमरावती ने सराहना करते हुए मार्गदर्शन किया और भविष्य में इसी प्रकार से आयोजन करते रहने की शुभकामनाएं दी.

Back to top button