अमरावतीमुख्य समाचार

बादलों की झुरमुट से खेल धूप-छांव का

अमरावती \दि 24- इन दिनों यद्यपि गर्मी का मौसम चल रहा है और दिन भर के दौरान आसमान से आग की तरह चिलचिलाती धूप बरस रही है. लेकिन बीच-बीच में आसमान पर काले धने बादल छाने के साथ ही बेमौसम बारिश भी होने लगती है. ऐसे में आसमान पर बादल छाते ही धूप से काफी हद तक राहत मिल जाती है. इसी के तहत आज दोपहर बादलों के अचानक ही आग उगलते सूरज को ढंक लिया और बादलों के झुरमुट से सूरज की रोशनी छन-छनकर आने लगी. जिसके चलते जमीन पर धूप-छांव की आंख-मिचौली चलती रही.
(फोटो – अक्षय नागापुरे)

 

Back to top button