अमरावती

क्रीडा शिक्षक श्रीकांत देशमुख राज्यस्तरीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

विदर्भ के 10 क्रीडा शिक्षको का सत्कार

मोर्शी/ दि. 22- कोविड-19 और वैश्विक महामारी के कारण सन 2020 में स्थगित की जानेवाली राज्यस्तरीय आदर्श क्रीडा शिक्षक पुरस्कार समारोह 20 मार्च को दौंडई के जिला धुले में हस्ती पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ्. इस पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक जिले से एक क्रीडा शिक्षक तथा क्रीडा पत्रकारिता के लिए दो ऐसे कुल 37 पुरस्कार वितरित किए गये.
अमरावती जिले के मोर्शी तहसील शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के क्रीडा शिक्षक श्रीकांत देशमुख सहित यवतमाल जिले के गिरीराज गुप्ता, संजय मैद, दिलीप लांडकर,श्याम वानखडे,सुधीर बुटे, लीलाराम बडवाईक, दिलीप पवार, कपिल ठाकुर, सुनील शेंडे, इन विदर्भ के क्रीडा शिक्षको को उनका क्रीडा क्षेत्र में योगदान संबंध में ऑलिम्पक खिलाडी व अर्जुन पुरस्कार्थी काका पवार के हाथों राज्यस्तरीय आदर्श क्रीडा शिक्षक पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया जायेगा.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन काका पवार के हाथों हुआ. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष क्रीडा संचालक चंद्रकांत कांबले, प्रमुख अतिथि के रूप में औद्योगिक सुरक्षा संचालक देविदास गोरे, नाशिक विभाग के क्रीडा उपसंचालक सुनंदा पाटिल, अशेाक जैन, कैलाश जैन, डॉ. बलवंत सिंग, धनंजय जामदार , जिला क्रीडा अधिकारी आसाराम जाधव, राजेन्द्र कोतकर, राजेश जाधव, शिवदत्त ढवले, महेन्द्र राजपूत , राजेश पवार, राजेध जाधव, प्रशांत कोल्हे, सुनील वाघ, गिरीश पाटिल, डॉ. रणजीत पाटिल, प्रा. इकबाल मिर्जा, डी. बी. सालुंके, सुनील सूर्यवंशी आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राज्य कीडा शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. आनंद पवार ने किया आभार अध्यक्ष मयूर ठाकरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हस्ती पब्लिक स्कूल व क्रीडा शिक्षक महासंघ के शिक्षको ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button