अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले भर में जारी है क्रीडा प्रशिक्षण शिवीर

1 से 30 मई के बीच हो रहा आयोजन

* युवक सेवा संचालनालय पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी का संयुक्त उपक्रम
* विभिन्न मंडल व संगठन के खिलाडी ले रहे भाग
अमरावती/दि.6– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय म.रा.पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद तथा जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती व तालुका क्रीडा संकुल समिती भातकुली व विविध खेल संगठन/मंडल के अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विविध खेल प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है. जिसमें खिलाडियों के भीतर छुपे गुण, क्रीडा कौशल्य की पहचान, शारीरिक सुदृढता, खेल की पहचान निर्माण होने के लिए शिवीर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते प्रशिक्षण शिवीर का उद्घाटन भातकुली व महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य, विज्ञान व विठ्ठलराव राऊत कला महाविद्यालय, भातकुली में 3 मई को संपन्न हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के डॉ.प्रल्हाद राऊत (क्रीडा संचालक) पवन सैरीसे, वैभव चुनकीकर, शुभम सिरसाठ, कुलदीप वर्धे, साक्षत धेंगेकर, अकलीम शाह, इरफान खान, वेंदात बांबल उपस्थित थे. कुस्ती, तलवारबाजी, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण शिवीर में कुल 190 खेलाडी सहभागी हुए. इसी तरह क्रिकेट खेल प्रशिक्षण शिवीर का उद्घाटन आदर्श क्रिकेट एकेडमी, मोहम्मद महाराज क्रिकेट मैदान, गणोरी में विजय चव्हाण,(बीसीसीआई लेव्हल वन कोच), पंकज महाजन, (बीसीसीआई लेव्हल वन कोच,जलगांव) व क्रीडा अधिकारी आर.बी.वडते, तथा सदस्य सचिव तालुका क्रीडा संकुल, भातकुली व शेख अकील की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ. क्रिकेट प्रशिक्षण शिवीर में कुल 90 खिलाडी सहभाग ले रहे है.

जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती व तालुका क्रीडा संकुल समिती भातकुली व महात्मा ज्योतिभा फुले वाणिज्य, विज्ञान व विठ्ठलराव राऊत कला महाविद्यालय भातकुली व्दारा 1 मई से 15 मई व 16 मई से 30 मई की कलावधी में सुबह 6 से 7.30 बजे व शाम 5.30 बजे से 7 बजे के बीच कुस्ती, तलवारबाजी, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल शिवीर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिवीर में खिलाडी विद्यार्थी व तज्ञ मार्गदर्शक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिवीर के दौरान खेल, व्यक्तीमत्व विकास, आहार, खेल दौरान हल्की चोंट लगने पर इलाज, फिजिओ थेरिपी, क्रीडा मानसशास्त्र तज्ञ का मार्गदर्शन, मसाजिस्ट इत्यादी के बारे में प्रशिक्षणा दौरान खिलाडियों को तज्ञ मार्गदर्शक व्दारा मार्गदर्शन किया जा रहा है.

कुस्ती, तलवारबाजी, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल इन खेलों का प्रशिक्षण महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय,भातकुली व क्रिकेट या खेल का प्रशिक्षण शिवीर आदर्श क्रिकेट अ‍ॅकेडमी, मोहम्मद महाराज क्रिकेट मैदान, गणोरी ता.भातकुली में प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के लिए क्रिकेट खेल के लिए विजय चव्हाण,(बीसीसीआई लेबल वन कोच), तलवारबाजी के लिए साक्षत धेंगेकर, बेसबॉल के लिए अकलीम शाह, कुस्ती करीता इरफान खान, सॉफ्टबॉल के लिए वेंदात बांबल व महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय, भातकुली के डॉ.प्रल्हाद राऊत, क्रीडा संचालक पवन सैरीसे, वैभव चुनकीकर, शुभम सिरसाठ, कुलदीप वर्धे के मार्गदर्शन में आयोजीत हो रहा है.

30 मई को होगा समारोपीय कार्यक्रम
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिवीर का समारोपीय व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम 30 मई को भातकुली तहसील के गणोरी स्थित आदर्श क्रिकेट एकेडमी, मोहम्मद महाराज क्रिकेट मैदान व महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य, विज्ञान व विठ्ठलराव राऊत कला महाविद्यालय, भातकुली में आयोजित किया जाएगा. समारोपीय कार्यक्रम में जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव प्रमुखता से उपस्थित रहेगें. यह जानकारी क्रीडा अधिकारी व सचिव आरबी वडते ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी.

 

Related Articles

Back to top button