अमरावती/ दि. 4- अमरावती सीए शाखा की ओर से आज 4 जनवरी से 10 जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन किया है. इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि अमरावती सीए शाखा हर साल अपने छात्रों और सदस्यों के लिए इस तरह के खेल सप्ताह का आयोजन करती है. उन्होंने सभी छात्रों और सदस्यों से इस खेल आयोजन में पूरी उर्जा और उत्साह के साथ भाग लेने का अनुरोध किया है.उन्होंने कहा कि छात्रों और सदस्यों की जीवन शैली में कुछ बदलाव लाने के लिए हर साल इस तरह के खेल सप्ताह का आयोजन करना हमारी शाखा की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से माइंड फ्रेश हो जाता है. रोज अपनी पंसद को कोई खेल जरूर खेले. खेल आपको उत्साहित रखने में कारगर है.
इस इवेंट में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, शतरंज, थी्र लेग रेस, सेज रोस, ठग ऑफ वार, लगोरी और हैंड रेसलिंग जैसे कई आउटडोर और इंडोर खेल शामिल है. इस आयोजन के लिए खेल समिति के सदस्य सीए मनीष खुशलानी, सीए आयुष खत्री, सीए आयुष जायसवाल, कुशाल चांदवानी, यश मनोजा, देवेश देशपांडे, प्रेरणा सोनी, रोहित केवलानी, गोविंद लढढा ने इस खेल आयोजन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पवन जाजू, विष्णुकांत सोनी, मधुर झंवर, अनुपमा लढ्ढा, साकेत मेहता ने कडी मेहनत की है.