अमरावतीमहाराष्ट्र

नियाजी उर्दू स्कूल में क्रीडा सप्ताह

अमरावती /दि. 17– नियाजी उर्दु स्कूल में 16 दिसंबर से क्रीडा सप्ताह एवं आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें शाला के कक्षा पहली से 12 वीं के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया गया है. क्रीडा सप्ताह का उद्घाटन संस्था प्रमुख अलहाज मुस्तफा खान नियाजी के हाथों किया गया. इस मौके पर संस्था सचिव इमरान खान नियाजी और हसनैन खान नियाजी ने अपने विचार व्यक्त किए. खेल संबंधित छात्राओं को जानकारी दी कि, क्रीडा सप्ताह में विविध प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बॅडमिंटन, म्युजिकल चेअर्स, स्लो साइकलिंग, चित्रकला स्पर्धा, पाककला स्पर्धा, लेखन स्पर्धा आदि खेलों एवं स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएंगा. इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक गण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button