मोहनलाल सामरा मोंटेसरी और प्रायमरी स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का उद्घाटन

अमरावती/ दि. 21-श्री ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति द्बारा संचालित मोहनलाल सामरा मॉन्टेसरी व प्रायमरी स्कूल में 17 दिसंबर को शाला के प्रांगण में स्पोर्ट्स वीक का उदघाटन उत्साह से किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खिलाडी वृत्ति बढे व खेल के संबंध में उत्साह निर्माण हो व व्यायाम का महत्व समझे. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सुप्रसिध्द ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.गौरवजी भूतडा थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा थे तथा मुख्याध्यापिका विजया कालानी मॅडम कॉर्डिनेटर प्रेमा करवा, स्पोर्ट्स टीचर व अन्य शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे. इस अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत हाउस लीडर्स शिक्षकों के विद्यार्थियों का मार्च पास्ट द्बारा प्रमुख अतिथि व अध्यक्षों को मानवंदना दी गई . केजी 2 से कक्षा 4 के स्केटर्स ने प्रमुख अतिथियों को मशाल सौंपी व अतिथियों ने मशाल प्रज्वलित कर स्पोटर्स वीक का उद्घाटन किया. उसके बाद पहली दूसरी के विद्यार्थियों ने योग मंडल द्बारा योग का महत्व बताया. इस कार्यक्रम में शाला की मुख्याध्यापिका विजया कॉलानेी मॅडम, कॉर्डिनेटर प्रेमा करवा तथा सभी स्पोर्ट्स शिक्षक और सहशिक्षिका व शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किए.