अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में मनाया जाएगा खेल सप्ताह

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ उपक्रम

* 8 मार्च तक विविध स्पर्धाओं का आयोजन
अमरावती/दि.24-क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, पुणे अंतर्गत उपसंचालक, क्रीडा व युवक सेवा अमरावती विभाग, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, महिला व बालविकास अधिकारी अमरावती और महिला व बाल विकास मंत्रालय के बेटी बचाओ बेटी पढाओ उपक्रम अंतर्गत गर्भलिंग जांच पद्धति को प्रतिबंध करने तथा लडकियों की सुरक्षा और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए योगदान मिल रहा है. इस उपक्रम को 22 जनवरी को 10 साल पूर्ण होने से राज्य में 22 फरवरी से 8 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी सूचित किया गया है. इसके तहत क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय तथा महिला व बाल विकास अधिकारी अमरावती व शाला-महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी से आगामी 8 मार्च तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
23 फरवरी से 8 मार्च तक विविध स्कूलों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की है. जिसमें सॉफ्टबॉल, कराटे, किक बॉक्सिंग, टेनिक्वाइट, लंगडी स्पर्धा, रस्साकशी, तायक्वांडे, बैडमिंटन, लाठी काठी, संगीत कुर्सी आदि स्पर्धाओं का समावेश है. उक्त खेल सप्ताह में जिले की स्कूलों, महाविद्यालय के छात्रों ने बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने किया है.

Back to top button