अमरावती

खेल भावना न केवल खेल में बल्कि जीवन में भी महत्वपूर्ण – ज्ञानेश कुलकर्णी

राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए अमरावती-अकोला मंडल के खिलाडियों का चयन

अमरावती/दि.18– खेल से दैनिक रोजमर्रा के कार्य पुरे करने से तनाव कम होता है. जिससे टीम भावना बढती है. जिद्द निर्माण होता है. जिसके कारण सार्वजनिक जीवन में में खेल भावना काफी महत्वपूर्ण है. महावितरण अमरावती व अकोला मंडल अंतर्गत राज्यस्तरीय खेल के लिए चयन जांच स्पर्धा में सहभागी होने वपाले सभी खिलाडियों व्दारा अपना उत्तम योगदान देने का प्रतिपादन मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया.

जनवरी 2024 में औरंगाबाद में होने वाले महावितरण के राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा के लिए अमरावती व अकोला मंडल के खिलाडियों की चयन जांच कल रविवार को हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आयोजित की गई. स्पर्धा के उद्घाटन अवसर अकोला परिमंडल के मुख्य अभियंता दत्तात्रय पडलकर,एचवीपीएम के प्राचार्य एस.पी.देशपांडे, अधीक्षक अभियंता दिपक देवहाते, सुनिल शिंदे, पवनकुमार कछोट, संजय खंगार, सहाय्यक महाव्यवस्थापक रूपेश देशमुख, मनिषकुमार भोपले, स्पर्धा के समन्वयक उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, अरूण शेलकर प्रमुखता से उपस्थिती थे. महावितरण में कार्यरत कर्मचारियों के सर्वांगीन विकास के साथ कर्मचारियों के कलागुणों को गति मिले इस उद्देश्य से महावितरण की ओर से हर वर्ष क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. ऐसी जानकारी मुख्य अभियंता दत्तात्रय पडलकर ने दी. अमरावती-अकोला आंतरपरिमंडलीय क्रीडा स्पर्धा सांघिक व वैयक्तिक ऐसे कुल 23 क्रीडा प्रकार समावेश किया गया. चयन जांच के लिए 378 स्पर्धक सहभागी हुए. चयन जांच से औरंगाबाद में होने वाले महावितरण के राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए टीम खेल प्रकार में पुरुष गु्रप में 74 व महिला गु्रप में 36 खिलाडियों का राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया. इसी तरह व्यक्तिगत रुप से पुरुष गु्रप में 12 व महिला गु्रप में 11 खिलाडियों का चयन किया गया.

Related Articles

Back to top button