अमरावती

आईआईएमसी में मराठी पत्रकारिता के लिए 21 को स्पॉट एडमिशन राउंड

अमरावती/ दि. 14- भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में मराठी पत्रकारिता डिप्लोमा कोर्स की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए स्पॉट एडमिशन राउंड सोमवार, 21 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए छात्रों को एक प्रवेश पूर्व परीक्षा देना अनिवार्य है. प्रवेश के लिए आवेदन पत्र संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के परिसर में स्थित आईआईएमसी के क्षेत्रीय केंद्र पर उपलब्ध है. आईआईएमसी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक स्वायत्त संस्था है, जो पत्रकारिता से संबंधित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित करती है.
मराठी पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम के स्पॉट एडमिशन राउंड के तहत, पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू होगी, जिसके बाद सुबह 11 बजे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित की जाएगी. परीक्षा सामान्य ज्ञान पर आधारित है और यह छात्रों के मराठी भाषा में लेखन और संवाद कौशल का परीक्षण करेगी. जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी के पी.जी डिप्लोमा मराठी पत्रकारिता में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को 30 सितंबर 2023 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी. आवेदन करने के लिए आयु सीमा तय की गई है. इसके मुताबिक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 25 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 28 वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
पाठ्यक्रम पूरा करने वाले विद्यार्थियों को समाचार पत्र, टीवी न्यूज चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया, जनसंपर्क कार्यालय, विज्ञापन संस्थान, प्रसार भारती आदि प्रतिष्ठित संस्थाओं में रोजगार पाने का अवसर मिलता है. कैम्पस प्लेसमेंट की सुविधा मुहैया कराने वाली आईआईएमसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया इंस्टीट्यूट है. प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आईआईएमसी की वेबसाइट जा सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी या किसी तरह की समस्या के संबंध में विद्यार्थी प्रा. अनिल जाधव (9422857060), डॉ. राजेश कुशवाहा (9415862377), डॉ. विनोद निताले (9860046706), डॉ. आशीष दुबे (9923196709), संजय पाखोडे (9823023875) राजेश झोलेकर (9881388645) से संपर्क कर सकते है. विद्यार्थी वाट्सएप के जरिए भी जानकारी पाने के लिए संदेश भेज सकते है. यह जानकारी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक प्रा. डॉ. वीरेंद्र कुमार भारती ने दी है.

Related Articles

Back to top button