अमरावती

टीकाकरण के लिए गरीब, किसान, मजदूर व बेरोजगार युवकों का स्पॉट पंजीयन किया जाए

भीमशक्ति संगठना के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज मेश्राम की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण के लिए गरीब, किसान, खेतीहर मजदूर, बेरोजगार युवकों का स्पॉट पंजीयन किया जाए ऐसी मांग भीम शक्ती संगठना के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज मेश्राम ने राज्य सरकार से की है. इसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य में 1 मई महाराष्ट्र दिन से 18 से 44 आयुगुट के व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया जा रहा है. यह पंजीयन अनिवार्य करने की वजह से बहुत सी अडचने निर्माण हो रही है. रात-दिन लोग नेट पर पंजीयन करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे है किंतु उन्हें किसी प्रकार का फायदा होते नहीं दिखाई दे रहा. ऑनलाइन पंजीयन की तुलना में स्पॉट रजिस्ट्रेशन फायदेमंद होगा जिसमें राज्य के लाखों गरीब, भूमिहीन किसान, खेतीहर मजूदर तथा बेरोजगार युवकों का स्पॉट पंजीयन शुरु करने का निर्णय राज्य सरकार ले ऐसा निवेदन द्बारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button