अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में जंगल सफारी के दौरान पट्टेदार बाघ के दर्शन

तेंदूआ, भालू, जंगली कुत्ते और विभिन्न पक्षी भी दिखाई दिए

अमरावती/दि.10– विदर्भ के नंदनवन मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अति संरक्षित वैराट जंगल सफारी में ठंड के इस मौसम में बडी संख्या में पट्टेदार बाघ के दर्शन पर्यटकों को होने लगे है. इस कारण पर्यटकों की यहां संख्या काफी बढने लगी है.
बाघ के अलावा इन पर्यटकों को विविध मधुर आवाज निकालनेवाले पक्षी, हरिण, बारासिंगा, तेंदूए, भालू, जंगली सूअर, जंगली श्वान के भी दर्शन हो रहे है. इस कारण मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अति संरक्षित गुगामल वन्यजीव विभाग के वैराट जंगल सफारी में वन्यप्राणियों को देखने के लिए मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां बडी संख्या में आ रहे है. चिखलदरा से 40 जिप्सी में पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए ले जाया जा रहा है. इस कारण चिखलदरा के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हुआ है. पिछले एक माह में वैराट जंगल सफारी के लिए मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है. अक्तूबर माह में 900 तथा नवंबर माह में ढाई हजार से अधिक पर्यटक यहां आए है. इससे व्याघ्र प्रकल्प को तीन लाख रुपए की आय हुई है.

Back to top button