अमरावती

पति-पत्नी ने जहर पिकर किया आत्महत्या का प्रयास

दोनों की हालत खतरे से बाहर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – चांदूर बाजार तहसील के वारोडी गांव में पति और पत्नी ने शनिवार की रात घर में ही जहर पिकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन दोनों को जल्द ही अस्पताल में भर्ती किये जाने से दोनों की जान बच गई. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वारोडी में रहने वाले नितेश भोसले व उनकी पत्नी निता और दो बेटों के साथ पुणे में रहते थे, लेकिन लॉकडाउन रहने से वे परिवार के साथ वारोडी में अपने गांव पहुंचे. गांव में कोई भी कामधंधा नहीं रहने से वे आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे. शनिवार की रात दोनों बच्चे दूसरे कमरे में खेल रहे थे तभी पति और पत्नी ेने जहर गटक लिया. इसके बाद बच्चे वहां पहुंचे और उन्होंने हल्लाबोल मचाना शुरु किया. जिसके बाद पडोसी दौडकर आये और दोनों को चांदूर बाजार अस्पताल भर्ती किया. लेकिन दोनों की हालत चिंताजनक होने से दोनों को रात 10 बजे अमरावती के इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया. दोनों को समय पर उपचार मिलने से उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी ब्राह्मणवाडाथडी पुलिस को मिलते ही जांच शुरु की गई है.

Related Articles

Back to top button