अमरावती

शहर में तत्काल कीटनाशक छिडकाव करें

नगर परिषद कार्यालय में छिडकाव करने की प्रहार ने दी चेतावनी

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि. १४ – शहर में बडे पैमाने पर डेंगू बीमारी तेजी से पाव पसार रही है. मगर नगर परिषद की ओर से किसी तरह के कदम नहीं उठाए गए है. इस मामले की गंभीरता को लेते हुए शहर में कीटनाशक छिडकाव किया जाए, ऐसा न करने पर प्रहार की ओर से नगरपरिषद कार्यालय में छिडकाव किया जाएगा, ऐसी चेतावनी दी. नगराध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन ने प्रहारियों ने कहा कि शहर में काफी लोगों को डेंग्यू की बीमारी जकड रही है. इसके उपाय योजना के लिए कीटनाशक छिडकाव व साफसफाई अब तक नगर परिषद व्दारा कही भी नहीं की गई. इसका रोकथाम करना बहुत जरुरी है. हर प्रभाग में कीटनाशक छिडकाव करना काफी जरुरी है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके. आगामी ८ दिनों में शहर में छिडकाव नहीं किया गया तो प्रहार की ओर से नगर परिषद कार्यालय में छिडकाव किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय जल्द से जल्द कीटनाशक का छिडकाव किया जाएगा, ऐसा आश्वासन नगराध्यक्ष ने दिया. ज्ञापन सौंपते समय प्रहार के शंभू मालठाने, बालासाहब रोंघे, आकाश खारोडे, योगेश नेमाडे, सत्यपाल धुमाले, अक्षय गायगोले, ऋषभ धुमाले, निरंजन गावंडे, शिवा रोंघे, तेजस कुंडलवार समेत प्रहार के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button