अमरावती

प्रभागों में किया जा रहा स्प्रेईंग-फॉगिंग

मौसमी बीमारियों पर प्रतिबंध का नियोजन

अमरावती/दि.21 – शहर में विगत कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. जिससे सभी प्रभागों में घर-घर तथा प्रभाग परिसर में स्प्रेईंग-फॉगिंग करने के निर्देश सभी ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक, स्वास्थ्य निरिक्षक व सफाई ठेकेदारों को दिये गये थे. शहर में डेंग्यू, मलेरिया व अन्य बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता विभाग द्बारा प्रतिबंधक उपाय किये जा रहे है. जिसके तहत सभी प्रभागों में स्प्रेईंग व फॉगिंग शुुरु किया गया है. आज जिलाधीश कार्यालय के नाझर की मांग पर जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्प्रेईंग-फॉगिंग किया गया. इसी प्रकार महिंद्रा कालोनी, संत गाडगे बाबा स्कूल परिसर, राजापेठ प्रभाग, विजय कालोनी, श्याम नगर, कल्याण नगर, दस्तुर नगर, मालु लेआउट, उत्तम नगर, महात्मा फुले कालोनी, तांत्रिक कालोनी, सुतगिरणी प्रभाग, जोग स्टेडिअम परिसर, जुनी बस्ती के बारिपुरा से चावडी चौक परिसर में स्प्रेईंग-फॉगिंग किया गया. शहर के सभी प्रभागों मेें श्रृंखलाबद्ध रुप से स्प्रेईंग-फॉगिंग कराया जा रहा है, ऐसा उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम ने बताया.

Related Articles

Back to top button