अमरावती

कौशल विषयक विचार समाज तक पहुंचाएं : संचालक दलवी

नांदगांव में रोजगार भर्ती सम्मेलन का सफल आयोजन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.23– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का कुशल भारत निर्माण करने के लिए कौशल विषयक विचार समाज तक पहुंचाने का ईमानदारी पूर्वक प्रयास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आयटीआय ) और यहां पर प्रशिक्षण लेने वाला हर विद्यार्थी कर कर रहा है, उक्ताशय के विचार राज्य के व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय के संचालक दिगंबर दलवी ने व्यक्त किए.

नांदगांव खंडेश्वर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रोजगार भर्ती महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सांसद रामदास तडस, विधायक प्रताप अडसड, शिक्षक विधायक किरणकुमार सरनाईक, अमरावती विभाग के सहसंचालक प्रदीप घुले, मुंबई प्रकल्प समन्वयक राजेंद्र येते, सहायक संचालक रवींद्र लोखंडे, जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. शेलके, कौशल विकास उपायुक्त दत्तात्रय ठाकरे, प्रांजली बायस्कर, नांदगाव खंडेश्वर आय.टी.आय.के प्राचार्य एन. ए. भुकवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे. रोजगार सम्मेलन में 1800 विविध पदों के लिए 2 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे. सम्मेलन में महिंद्रा मोटर्स , रेडियन्ट ग्रुप जाधव मोटर्स, मेटल क्राफ्ट, नवभारत फर्टिलायझर्स आदि अनेक कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना सहसंचालक प्रदीप घुले ने रखी. संचालन सुरेंद्र भांडे ने किया.

Back to top button