
* नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपा पदभार
अमरावती/दि.13-भारत कृषक समाज संगठन का कार्य हर तबके तक पहुंचाने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव निष्ठा से काम करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है. यह कार्य पूरी निष्ठा से करने का आह्वान करते हुए प्रा.डॉ.हेमंत देशमुख ने अपना पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रा.भैयासाहेब मेटकर को सौंपा.
अमरावती जिला भारत कृषक समाज यह डॉ. पंजाबराव देशमुख द्वारा स्थापित राष्ट्रीय संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रा. भैय्यासाहेब मेटकर तथा सचिव पद पर मधुकरराव काले की नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश भारत कृषक समाज के चेअरमन प्रकाश श्रीरामजी मानकर ने हालही में की. उनके कार्यकाल में निश्चित ही भारत कृषक समाज का अमरावती जिले में समाज उत्कर्ष का काम संपन्न होगा और किसानों के हित के दृष्टिकोन से विविध कार्यक्रम किसानों के लिए चलाए जाएंगे. इसके पूर्व डॉ. हेमंत देशमुख ने भी इस पद पर जिलाध्यक्ष के रूप में अपना काम बेहतर तरीके से किया. उनका कार्यकाल समाप्त होने से प्रा. मेटकर की नियुक्ति इस पद पर की गई. संपूर्ण जिला तथा तहसील कार्यकारिणी गठीत करने का अधिकार भी प्रा. मेटकर को दिया गया. उनकी नियुक्ति पर विविध स्तर पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भैय्यासाहेब वानखडे, नारायण मानकर, प्रा.नरेश पाटिल, राजाभाऊ रिठे, प्रताप देशमुख, राजाभाऊ हाके, प्रा.प्रकाश तायडे, भैय्यासाहेब निचल, विलास राऊत उपस्थित थे.