अमरावती

मच्छरों का प्रादुर्भाव रोकने हेतु छिडकांव करें

अमरावती / दि. 14-बारिश के दिनों में बीमारियां अधिक फैलती हें, इसलिए मनपा को शाला, बालवाडी, महाविद्यालय, सरकारी कार्यालय, बैंक, होटल्स, भोजनालय, अस्पताल आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों के पेयजल की जांच करना तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मच्छर एवं मख्ख्यिों के उन्मूलन हेतु प्रभवी रूप से फॉगिंग तथा छिडकाव करना आवश्यक है.
उसी प्रकार शहर में कचरा व गंदगी न फैले इस दिशा में योग्य कार्रवाई करना तथा शहर मेें घूमनेवाले आवारा पशुओं को पकडना आदि कार्रवाई शीघ्र करने की मांग लेकर एमएच-27 एटीएस ग्रुप्प के महिला विंग की ओर से मनपा के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड को निवेदन सौंपा गया.
नवघोषित प्रभाग क्रमांक 25 राजापेठ और 26 किरण नगर उसी प्रकार प्रभाग क्रमांक 28 दस्तुर नगर जेवड नगर और प्रभाग क्रमांक 15 बेलपुरा इन चार प्रभागों के नागरिको के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु गंभीरता से योग्य कार्रवाई की जाए, ऐसी विनती भी ग्रुप की ओर से निवेदन में की गई है.
इस निवेदन की प्रतियां मनपा प्रशासक, जिलाधिकारी पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे को भी प्रेषित की गई है.
* भूमिगत गटर योजना का चेंबर क्लीअर करें
पिछले वर्षभर में बार बार लिखित निवेदन तथा प्रत्यक्ष चर्चा करके धन्वंतरी नगर के भूगिमत गटर योजना के चेंबर आज तक भी क्लीअर नहीं किए गये.
अत: इस संबंध में तत्काल कार्रवाइ करने की विनती ग्रुप के महिला विंग की सदस्या अंजी प्रमोद पांडे, छाया कडू, संगीता आगाशे, जयश्री निंभोरकर, संगीता गजभिये, छाया धर्माले, कृपाली सराफा, माया वितोंडस, नीलिमा आनंद केने, मोना बडनखे, सोनू पाल, संध्या अवसरे, मोना पाटणे, माधुरी पाटिल, कल्पना लाखेकर, अरूणा साखरकर, नीता क्षीरसागर, सुरेखा बावनथेडे, निकिता वानखडे, संगीता बिउकर, अर्चना सावकर, वैशाली भटकर, संगीता उभाड सहित ग्रुप की सदस्याओं की ओर से की गई है.

Related Articles

Back to top button