पालकमंत्री मंत्री यशोमति ठाकुर की आंगनवाडी केंद्र को सदिच्छा भेंट
स्वयं नापा बालकों का वजन व ऊंचाई

तिवसा/ दि.21 – तहसील अंतर्गत आनेवाले कुर्हा ग्राम में स्थित आंगनवाडी को जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने भेंट दी. स्वयं बालकों की ऊंचाई व वजन नापकर बालकों के साथ खुलकर संवाद साधा और बालकों के बीच खो गई. कुर्हा स्थित आंगनवाडी केंद्र को जिले की पालकमंत्री व राज्य की महिला बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने सदिच्छा भेंट दी.
आंगनवाडी सेविकाओं से बालकों को पोषक आहार किस प्रकार दिया जाता, पोषक आहार से बच्चों का स्वास्थ्य किस प्रकार ठीक रहेगा, इस बात की सविस्तार जानकारी प्राप्त की. इतना ही नहीं स्वयं पालकमंत्री ने अपने हाथों बालकों का वजन व ऊंचाई भी नापी व बच्चों के साथ खुलकर संवाद स्थापित कर बच्चों को दुलारा. इस समय जिप महिला बाल कल्याण सभापति पूजा आमले सहित ग्रामवासी व ग्राप सरपंच उपस्थित थे.