अमरावती/दि.31-साईनगर प्रभाग में जलापूर्ति सुचारु करने की मांग प्रहार युवक मोर्चा के शहर संगठक मनिष पवार के नेतृत्व में करते हुए मजिप्रा के शाखा अभियंता को निवेदन सौंपा.
संपर्क प्रमुख गोलू पाटील के निर्देश पर एवं शहर प्रमुख श्याम कथे के मार्गदर्शन में सौपे गए निवेदन में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से द्वारका नगर में जलापूर्ति कम पैमाने पर हो रही है. महापौर चेतन गावंडे व तुषार भारतीय इसी प्रभाग में रहने के बाद भी दखल नहीं ली गई. संबंधित पार्षदों की लापरवाही से अधिकारी व ठेकेदार जलापूर्ति के कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यहां पर सुबह 5 बजे नल तो शुरु हो जाता है, लेकिन रात 9 बजे के बाद नल में पानी आता है. एक सप्ताह के भीतर जल समस्या दूर नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
इस अवसर पर सुधीर मानके पाटील, मंगेश खाकरे, सागर मोहोड, रोशन बांडाबूचे, तन्मय पाचघरे, सागर अडसोड, कमलेश पवार आदि उपस्थित थे.