
अमरावती/दि.16– मनपा का अतिक्रमण विरोधी दस्ता आखिल दिवाली पश्चात गुरूवार से सक्रिय हुआ. पुलिस को साथ लेकर पथक प्रमुख योगेश कोल्हे के मार्गदर्शन में अनेक स्थानों से ठेले,गाडियां हटाई गई. मार्केट एरिया में दुकानों के सामने लगाई गई सामग्री भी हटा दी गई. दस्ते ने जोशी मार्केट, नगर वाचनालय, बापट चौक, चित्रा चौक, सरोज चौक, टांगा पडाव, गांधी चौक में बडे प्रमाण में सडक के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई मेंं बडे प्रमाण में सामग्री जब्त की गई.