अमरावती

श्री अकादमी का दसवा वर्धापन दिवस मनाया

प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का किया सत्कार

नांदगांव पेठ/ दि.24- स्थानीय श्री अकादमी का दसवा वर्धापन दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार व कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बिदाई समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर समाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार मंगेश तायडे उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक पंजाबराव सुंदरकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर जेष्ठ पत्रकार राजन देशमुख, प्रा. मोरेश्वर इंगले, दिनकर सुंदरकर, गजानन इंगले, किशोर साखरवाडे, अकादमी संचालक शशांक वाठ, लीना वाठ, अशोक वाठ उपस्थित थे.
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें ओम व्यवहारे, श्रावणी कापडे युगा झगडे, संस्कृति इंगोले, ओम भोपले ेने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया. अकादमी संचालक शशांक वाठ ने अपने प्रस्ताविक में अकादमी की प्रगती व विद्यार्थियों की गुणवत्ता विषद की. इस अवसर पर गुणवत्ता प्राप्त छात्रा शरवरी साखरपाडे, वेदीका पोकले, भूमिका बावनकुले, वैष्णवी चोपकार, पूनम क्षिरसागर, ओम देशमुख, खुशी चोरपगार, नंदीनी वानखडे, मुग्दा यावले, मथुरा यावले, तृप्ती मुले, तनुजा इंगोले, ईश्वरी भोपले का सत्कार किया गया व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिदाई दी गई. इस समय प्रा. मोरेश्वर इंगले, दिनकर सुंदरकर, गजानन इंगले ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर भेंट वस्तु प्रदान की व सम्मानित कर शुभकामना दी. कार्यक्रम का संचालन शरवरी साखरवाडे ने किया तथा आभार कृष्णा पोकले ने माना.

Back to top button